मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज में आई०क्यू०ए०सी० के तहत एम०बी०ए० विभाग के छात्र/ छात्राओं के लिये डेम्फिएस्टा के अन्तर्गत इनर्फोमेशन टैक्नोलॉजी व मार्केटिंग विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एम०बी०ए० के छात्र/छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की गयी। जिसमे उन्होनें उत्सुकतापूर्वक बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी व डा० संदीप मित्तल जी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर द्वीप प्रवजल्लित करके किया । 

सर्वप्रथम प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी ने अपने विचार प्रकट करते हुये बताया कि कार्यक्रम प्रक्रिया दिसम्बर २०२३ से जनवरी २०२४ तक प्रस्तावित थी । जिसका उद्देश्य छात्र ध् छात्राओं को प्रबन्धन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराना था। छात्र/छात्राओं का नेतृत्व करते हुये बताया कि किसी भी कंपनी के इनर्फोमेशन टैक्नोलॉजी व मार्केटिंग डिपार्टमेंट नई टैक्नोलॉजी व बेहतर कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट के लिए निरन्तर कार्यरत रहते है।

कंपनी कुशल रणनीतिक प्रबंधन के लिए कर्मचारीयों में निरन्तर नई टैक्नोलॉजी के साथ स्वयं का विकास करने की क्षमता होनी चाहिए, जिसके द्वारा वह अपनी कम्पनी को लाभ प्रदान करने में सक्षम बनते है। उन्होने बताया कि इनर्फोमेशन टैक्नोलॉजी व मार्केटिंग विषय पर कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों के सहयोग से सफलतापूर्वक किया गया । 

कार्यक्रम में कोर्डिनेटर व संयोजक प्रवक्ता मिस० महिमा मंगल व मि० आदित्य कश्यप ने अपने शब्दो मे कहा कि आज के कार्यक्रम में मुख्यतः डेटा विशलेषण व रिटेल सेटअप से सम्बन्धित पीपीटी व संभाषण के माध्यम से छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऐसी गतिविधियां छात्र/ छात्राओं को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से बेहतर तरीके से सामना करने की क्षमता प्रदान करेंगी, चाहे वे व्यावसायिक हो चाहे औद्योगिक हो । उन्होनें आगे बताया कि सभी वितरण चौनल समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, क्योंकि भारत एक विशाल आबादी वाला एक बड़ा देश है और एक चौनल के माध्यम से जनता तक पहुंचना संभव नहीं है और इसका निर्णय उपयुक्त डेटा विश्लेषण पर निर्भर करता है जैसे कि कंपनी किस शहर में वितरण चौनल शुरू करने का निर्णय बना रही है व वहा की जनता की इस पर क्या प्रतिक्रिया रहेंगी । 

कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में रितू मित्तल, डा० विभूति अग्रवाल, श्रीमती पारूल कुमार ने अहम भूमिका निभाई। छात्र ध् छात्राओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने विचारो व कौशल का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया । जिसमें मुख्यतः अर्जुन सिंह ने डेटा विश्लेषण के गुणों पर अपनी प्रस्तुती दी।

इसके पश्चात् संभाषण में छात्रा आरती, अनन्ता, रूपल, अदिबा, आफिया, मिजबा, बुशरा, ग्रेसी, खुशी, शिखा व मुस्कान ने अपने विचार प्रकट करते हुये कहा कि ब्रांड के लिए प्रभावी चौनल ईबीओ व एमबीओ होते है क्योकि उत्पाद को उचित महत्व और प्रमुखता मिलती है ओर दोनो ही बिजनेस आउटलेट के अपने फायदे और नुकसान है, साथ ही इन छात्रों ने मानव संसाधन फाइनेंस व मार्केटिंग में होने वाले डाटा विश्लेषण के प्रभावी लाभों के बारे में भी बताया। मंच का संचालन छात्रा अनन्ता गर्ग द्वारा किया गया । 

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रर्दशन की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम०बी०ए० व एम०सी०ए० से रितू मित्तल, डा० विभूति अग्रवाल, पारूल कुमार, बबली तोमर, देवेश गुप्ता, आशीष कुमार, अंकुर अग्रवाल, महिमा मंगल, अन्नु त्यागी, आस्था सिंघल, तुषार भारद्वाज, वरूण कुमार, राजीव कुमार, संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक व रवि भार्गव आदि समस्त शिक्षकगण, स्टॉफ व छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें । 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *