Muzaffarnagar एस0 डी0 कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में बी0 फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षाफल घोषित हुआ जिसमेंं अवनी चौधरी टॉपर रही। श्रेष्ठता सूचि के आधार पर टॉपर्स छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया गया।

यह परीक्षा परिणाम डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ ने घोषित किया। बी0फार्मा द्वितीय वर्ष की अवनी चौधरी 80.93 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही वही हर्षित धारियाल ने 79.73 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय एवं क्षितिज ने 79.46 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर बाजी मारी।

कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षाफल पर बधाई दी और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया परीक्षाफल पर सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की एवं शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगे और कठिन परिश्रम करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने इस अच्छे परीक्षाफल का पूरा श्रेय छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम एवं अनुशासन को दिया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ डा0 वैशाली, डा0 भूवनेन्द्र सिंह, डा0 पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, कुलदीप सैनी, रवि कुमार, संजीव रतन तिवारी, राबिया प्रवीन, अर्शी सैफी, मिनाता, मौ0 सलमान, मौ0 जूबैर, मौ0 समी, पीयूष सिंघल, महिमा राणा, सुबोध कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, सना जैदी, अक्षय वर्मा, समीर शर्मा, एलिश, पंकज, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, आदि उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें