जनपद मुजफ्फरनगर में जुए/सट्टे पर नियंत्रण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिहं के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा २६ जनवरी की रात्रि में ०८ जुआरी अभियुक्तगणों को जुला खेलते हुए अभियुक्त राजू उर्फ सोनी के मसकन से गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्तगण के कब्जे से ०१,३६,५०० रुपये नगद, ०६ मोबाईल तथा ०१ गाड़ी बरामद की गयी है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण राजू उर्फ सोनी पुत्र मूलचन्द निवासी गीतापुरी थाना खतौली, विकास गोयल पुत्र व्रिकम सैन निवासी मौ० जमुना विहार, अर्जून पुत्र रमेश निवासी मौ० बाल्मिकि वस्ती के पास ज्वालापुर थाना हरिद्वार जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड), अशोक पुत्र जमूना प्रसाद निवासी राजघाट होली मौहल्ला कनखल हरिद्वार (उत्तराखण्ड), मोहित त्यागी पुत्र प्रदीप त्यागी निवासी हरिनगर वेस्ट मोतीनगर दिल्ली, कादिर पुत्र रफीक बेग निवासी जहागीराबाद कस्बा बुलन्दशहर, दानिश पुत्र चॉद निवासी शहजादा बाग इन्द्रलोक दिल्ली, शमशाद पुत्र बफई अहमद निवासी फेस १ प्लाट १ शहजादा बाग इन्द्रलोक दिल्ली प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण राजू उर्फ सोनी व विकास नें बताया कि अभियुक्त विकास बाहर से लोगो को जुआ खेलने के लिए बुलाता है तथा राजु उर्फ सोनी बाहर से आये लोगों के साथ जुआ खेलता है ।
अभियुक्तगण रोजू उर्प सोनू व विकास उपरोक्त चालबाजी करके लोगो के रुपये जीत लेते है । जीते हुए रुपयों में से राजू उर्फ सोनी का हिस्सा ७० प्रतिशत होता है तथा विकास गोयल का हिस्सा ३० प्रतिशत होता है । जिसके कब्जे से कुल ०१,३६,५०० रुपये नगद, ५२ ताश के पत्ते, ०१ गाडी एक्सेन्ट, ०६ मोबाइल फोन बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० मुकेश कुमार, .उ०नि० कौशल गुप्ता, दुजेन्द्र सिह, है०का० सौरभ कुमार, का० अजीत सिहं, योगेश कुमार, योगेश कुमार, मनवीर सिहं, गौरव कुमार थाना खतौली शामिल रहे।
