खतौली, Muzaffarnagar : शहर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत खतौली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी खतौली एवं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार के नेतृत्व में यह ऑपरेशन रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया।
शातिर तस्कर दिलशाद को रंगे हाथों पकड़ा गया
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलशाद पुत्र बशीर निवासी कूकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है, जो फिलहाल ईदगाह के पास, कस्बा व थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर में रह रहा था। आरोपी की उम्र लगभग 42 वर्ष है और वह पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहा है।
गांजा, तोल पर्ची और सीज की गई स्कूटी के साथ दिलशाद की गिरफ्तारी
पुलिस को यह कामयाबी शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पास नाले की पुलिया के किनारे मिली, जहाँ संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर दबिश दी गई थी।
रात के ठीक 00:44 बजे, पुलिस ने दिलशाद को एक नीली रंग की सीज शुदा होंडा एक्टिवा स्कूटी और एक पन्नी में रखे 2 किलो 40 ग्राम अवैध गांजा, एक तोल पर्ची सहित धर दबोचा।
गिरफ्तारी के समय मौजूद रहे पुलिस अधिकारी
इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी में पुलिस उपनिरीक्षक विक्रांत कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कांस्टेबल अनुज चौधरी की अहम भूमिका रही। पूरे ऑपरेशन को बेहद गोपनीयता के साथ अंजाम दिया गया जिससे आरोपी को किसी भी तरह की भनक नहीं लग पाई।
अपराध की दुनिया का जाना-पहचाना नाम
दिलशाद का नाम मुजफ्फरनगर और आस-पास के जिलों में पहले से ही अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में जुड़ा हुआ रहा है। शाहपुर, नई मंडी और खतौली क्षेत्र में वह एक शातिर सप्लायर के रूप में जाना जाता है। उसके खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं पुराने अपराध
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिलशाद के ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गांजा तस्करी, अवैध हथियार रखना, और गैंग के साथ मिलकर काम करना शामिल है। स्थानीय निवासियों में दिलशाद का नाम डर और दहशत से लिया जाता रहा है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में सक्रिय गांजा तस्करी नेटवर्क का खुलासा
इस गिरफ्तारी से मुजफ्फरनगर जिले में फैले गांजा तस्करों के एक बड़े नेटवर्क की परतें खुलती नजर आ रही हैं। पुलिस को शक है कि दिलशाद केवल एक मोहरा है, जिसके पीछे एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है।
प्रारंभिक पूछताछ में उसने कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को दिए हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच तेजी से की जा रही है।
पुलिस की नजर अब नेटवर्क के मास्टरमाइंड पर
दिलशाद के मोबाइल रिकॉर्ड, लोकेशन हिस्ट्री और कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि आखिर इतने बड़े स्तर पर गांजा कहां से आ रहा था और किन-किन जगहों पर इसकी डिलीवरी होती थी।
NDPS एक्ट के तहत सख्त धाराओं में दर्ज हुआ मामला
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत सख्त धाराएं लगाई गई हैं और उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। गांजे की मात्रा इतनी अधिक है कि आरोपी को बेल मिलने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।
पुलिस टीम को सम्मानित करने की तैयारी
जिले में इस सफलता के बाद पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को विशेष पुरस्कार और प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए जाने की तैयारी है।
रात के ऑपरेशन ने बढ़ाया जनता का आत्मविश्वास
खतौली क्षेत्र में इस कार्रवाई के बाद आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। लोग अब बेझिझक पुलिस को गुप्त सूचनाएं देने लगे हैं। विशेषकर स्कूलों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त और चौकसी बढ़ा दी गई है।
नशे के खिलाफ अब जागरूकता अभियान भी चलाएगी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि आने वाले समय में स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में समाजसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी।
⚠️ रात के अंधेरे में हुई इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी ने साफ कर दिया है कि खतौली पुलिस नशे के खिलाफ पूरी तरह सजग और सख्त है। ऐसे अभियानों के चलते क्षेत्र में नशा तस्करों की कमर टूटती नजर आ रही है। अब निगाहें हैं दिलशाद के पीछे खड़े पूरे नेटवर्क पर, जिसे जल्द ही बेनकाब किया जा सकता है।