मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar )गर्मी के कारण आम आदमी पूरी तरह परेशान है आम आदमी है क्या आम और खास हर व्यक्ति आसमान से बरस रही आग से त्रस्त है दिन-ब-दिन बढ़ती गर्मी अब लोगों के लिए परेशानी का सबक बन चुकी है।
गर्मी का आलम यह है कि हर कोई तेज धूप से बचने के लिए इधर-उधर बढ़ता नजर आ रहा है। दोपहर के वक्त शहर के बाजार व चौराहे सब सूनी सूनी नजर आते हैं जिला प्रशासन द्वारा भीषण गर्मी के चलते जनहित में विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके प्रशासन द्वारा जगह-जगह की व्यवस्था तथा पक्षियों के लिए भी गर्मी के चलते पानी आदि की व्यवस्थाएं की गयी है।
वहीं दूसरी और विभिन्न सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा गर्मी के दृष्टिगत कई स्थानों पर शीतल जल एवं मीठे शरबत के वितरण की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को स्टेज गर्मी में निजात मिल सके। देश प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी गर्मी का असर आ रहा है गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। गर्मी से बचाव के चलते लोग शाम तक अपना घर से बाहर निकालने से बच रहे हैं।
बहुत जरूरी कार्य होने पर ही कुछ व्यक्ति बाजार निकल रहे है। इस वर्ष लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से कहीं अधिक हुई गर्मी से नागरिक परेशान है। गर्मी का असर उनके कामकाज पर भी पड रहा है। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के कारण दोपहर के वक्त बहुत ही कम ग्राहक अपने घर से बाहर निकलते हैं जिस कारण उनका काम कारोबार बहुत मंदा हो गया है।
