विकसित भारत संकल्प यात्रा 2024 के अंतर्गत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ इसमपाल  के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर ब्लॉक सदर ग्राम जटमुझेडा Muzaffarnagar में निशुल्क: आयुष चिकित्सीय एवम योग शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्री सुधीर सैनी जी व सदर ब्लॉक प्रमुख श्री अमित चौधरी जी रहे। शिविर में आए ग्रामीणों व रोगियों की समस्या का समाधान किया गया साथ में औषधियां जैसे च्यवनप्राश आदि का निशुल्क: वितरण किया गया।

शिविर में पटेलनगर से डा रिम्पल चौधरी, लच्छेड़ा से डा वरुण चौधरी एवं मखियाली से डा शनि सिंह ने तत्परता से अपना योगदान दिया साथ में योग प्रशिक्षक योगेश व योग सहायक शशांक द्वारा सभी ग्रामीणों को योग कराया और योग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस शिविर में लाभार्थियों की कुल संख्या 106 रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *