चरथावल।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना चरथावल पुलिस द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर वारण्टी अभियुक्त को भगाने में सहायता करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार। जनपद में वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर राजु कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश थाना चरथावल के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर वारण्टी अभियुक्त को भगाने में सहायता करने वाले अभियुक्त को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर अधिनियम का वारण्टी अभियुक्त दानिश पुत्र मौ० नबी निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर जो कि ग्राम प्रधान निरधना आलम पुत्र यामीन के घर पर छुपा हुआ है । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान आलम उपरोक्त से दरवाजा खोलने का आग्रह किया गया
परन्तु उनके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया । पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास के बाद दरवाजा खोल कर वारण्टी अभियुक्त दानिश उपरोक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया तो ग्राम प्रधान आलम उपरोक्त व वारण्टी दानिश उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हमला कर दिया और अभि० दानिश उपरोक्त को मौके से भगा दिया
फरार अभियुक्त दानिश शातिर किस्म का गौकश प्रवृत्ति का अपराधी है तथा थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है । गिरफ्तार अभियुक्त आलम पुत्र यामीन निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर ।(ग्राम प्रधान निरधना)। फरार अभियुक्त दानिश पुत्र मौ० नबी निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० ओमप्रकाश सिंह, उ०नि० ओंकारनाथ पाण्डेय, रुपेश कुमार, है०का० अरुण कुमार, अजय कुमार, राजकमल, का० अर्जुन कुमार, छोटेलाल, जुहैब आलम थाना चरथावल शामिल रहे।