Muzaffarnagar रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता मे जनपद जाट महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने फर्जी चुनाव कार्य प्रणाली द्वारा जिस कार्यकारिणी का गठन किया है।

वो जनपद जाट महासभा के संविधान के विरूद्ध है। जबकि संस्था के संविधान के अनुसार 29 मई 2022 को जिस नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था वह 3 वर्षो के लिए चुनी गई थी। रजिस्ट्रार द्वारा हर पांच वर्ष बाद सोसायटी का नवीनीकरण किया जाता है।    उन्होने पत्रकारो के सवालो के जवाब मे कहा कि जनपद जाट महासभा का रिकार्ड चोरी होने से बचाने के लिए उसे वे अपने पास रखे हुए हैं।

और यह रिकार्ड रजिस्ट्रार को उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने इस बात से इंकार किया  कि जिला सहकारी बैंक से निकाली गई धनराशि का उनसे कोई मतलब है। अपितु जितना भी खर्च हुआ है। सभी के वाउचर जमा व सुरक्षित हैं। जगदीश बालियान ने कहा कि जिला सहकारी बैंक ने अविवेकपूर्ण निर्णय लेकर संस्था का खाता बन्द कर दिया है। जिसका उच्च स्तर पर विरोध किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि उनका गुट भी मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिनन्दन का कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस अवसर पर जगदीश मलिक, नरेश मलिक, रणधीर सिह, हरेन्द्र सिंह, देशपाल तोमर, अनिल चौधरी मुन्नू, संजय तोमर, जय तोमर आदि उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता मे यह भी जानकारी  दी गई कि जनपद जाट महासभा के 1971 से सक्रिय हैं। जिन्हे रजिस्ट्रार ने भी माना है। इसके अतिरिक्त करीब 350 सदस्य ऐसे हैं जिनका कहीं कोई रिकार्ड नही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *