मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar ) लगातार पड रही ठंड और शीत लहर के चलते जरूरतमंद लोगों की मदद को अब श्री राम दरबार ट्रस्ट भी आगे आ गया है यहां ग्राम प्रधान के सहयोग से श्री राम दरबार ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण इलाके के २२० जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया गया है यहां ग्रामीण कंबल प्रकार खुश नजर आए और ग्राम प्रधान सहित श्री राम दरबार ट्रस्ट का आभार जताया है।

बताया जा रहा है की थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव सिलाजुडडी ग्राम प्रधान जितेंद्र मावी काफी दिनों से ग्राम के जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु प्रयास में लगे हुए थे जिसके चलते श्री राम दरबार ट्रस्ट द्वारकापुरी मुजफ्फरनगर के प०. श्री रामभद्र शर्मा, प० पंकज शर्मा, प०.नीरज शर्मा, अवधेश शर्मा द्वारा सिलाजुड़डी मे प्रधान के आवास पर पहुंचे 

लगभग २२० जरूरतमंद लोगों को गर्म कम्बलों का वितरण किया यहां गांव के जरूरतमंद लोगों द्वारा कम्बल पाकर ग्राम प्रधान व श्री राम दरबार ट्रस्ट का आभार जताया है। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष युवा गुर्जर महासभा मुजफ्फरनगर, सुरेन्द्र सिंह ,सुधीर मावी, जयवीर सिंह, नरेश मावी, शरणपल, कपिल स्वामी, अभिषेक मावी, मोहित मावी व गांव के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे सभी ने ग्राम सिलाजुड़डी प्रधान जितेन्द्र मावी की भूरी भूरी प्रशंसा की है ।।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *