जानसठ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना जानसठ पुलिस द्वारा बन्धन बैंक के कलेक्शन एजेन्ट से लूट के अभियोग का सफल अनावरण, दौराने पुलिस मुठभेड ०१ शातिर लूटेरा अभियुक्त घायल सहित कुल ०३ लूटेरे अभियुक्तगण गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ०१ पल्सर मोटर साईकिल, १८,१००/- रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद।
जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ लक्ष्मण वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा बन्धन बैंक के कलेक्शन एजेन्ट से लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ढांसरी रोड पर दौराने पुलिस मुठभेड़ ०१ शातिर लूटेरा अभियुक्त घायल सहित कुल ०३ लूटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ०१ पल्सर मोटर साईकिल, १८,१००/- रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद किए गए है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
०७ अगस्त को थानाक्षेत्र जानसठ में सादपुर रोड पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधन बैंक के कलेक्शन एजेन्ट पर गोली चलाकर लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना जानसठ पर मामला पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना जानसठ पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
थाना जानसठ पुलिस ढांसरी रोड पर संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन की चौकिंग कर रही थी चौकिंग के दौरान ०१ मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर चौकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु बदमाशों द्वारा पुलिस को देखकर मोटर साईकिल को बापस मोडते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशों की मोटर साईकिल तीव्र गति होने के कारण फिसल कर गिर गयी। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये जिसमे पुलिस टीम बाल-बाल बची।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से खुद को बचाते हुए तथा अदम्य साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें ०१ बदमाश घायल हो गया तथा पुलिस टीमों द्वारा ०२ अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ०१ पल्सर मोटर साईकिल, १८,१००/- रूपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद किये गये।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण नईम अब्बास पुत्र इशरत अब्बास निवासी खिरवा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ।(घायल), सैफ उर्फ रजब अली पुत्र अंसार निवासी गढी थाना जानसठ, सावेज पुत्र अली अब्बास निवासी खिरवा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ।
जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ०१ पल्सर मोटर साईकिल, १८,१००/- रूपये नगद, ०३ तमंचे मय ०६ जिन्दा व ०३ खोखा कारतूस ३१५ बोर। घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० मोहित कुमार तेवतिया, धर्मवीर कर्दम, उ.नि.०(प्रशिक्षु) पवन प्रताप, है.कां. जीत सिंह, का. कपिल कुमार, विशाल भारद्वाज, हरेन्द्र सिंह थाना जानसठ शामिल रहे।