मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की उपस्थिति में ई- ऑफिस का शुभारंभ किया गया। ई-ऑफिस पोर्टल पर अपना प्रथम आदेश जारी कर ई-ऑफिस प्रक्रिया को आरंभ किया।

जनपद में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय शर्मा की उपस्थिति में ई- ऑफिस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम ई-ऑफिस पोर्टल पर अपना प्रथम आदेश जारी कर ई-ऑफिस प्रक्रिया को आरंभ किया एवं उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सभी कार्यालय को पेपर मुक्त बनाने की दिशा में यह अभिनव प्रयास है!

जनपद मुजफ्फरनगर इस प्रयास को पूर्णतया संभव बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद के कलेक्ट्रेट कार्यालय पेपर मुक्त किए जाएंगे एवं सभी पटल पर कार्यालयों की फाईल का मूवमेंट ई- ऑफिस पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। इस अवसर पर ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिंस जैन, नेटवर्क इंजीनियर रवि कुमार उपस्थित रहे!

फरियादियों की डीएम ने सुनी जनसमस्यायें

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया तथा कई समस्याओं के सम्बन्ध मे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर मौजूद डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने जनता दर्शन के दौरान नगर क्षेत्र सहित जनपद के विभिन्न ग्रामीण अंचल से अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे नागरिकों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनमे से अधिकतर समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनमे से अधिकतर समस्याआें का मौके पर निस्तारण किया

तथा शेष रही समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के निराकरण मे किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर आमजन की समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *