मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी एवं थानाध्यक्ष ककरौली सुनील कसाना के कुशल नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत सचिवायल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को रुड़कली भट्टा जौली रोड से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया सामान तथा घटना में प्रयुक्त वैगनआर बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त समीर पुत्र शाहिद निवासी कासमपुर थाना छपार, अब्दुल समी पुत्र मुनव्वर निवासी खेड़ी फिरोजाबाद, थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ प्लास्टिक की कैन में ५० लीटर द्रव्य, ०१ प्लास्टिक की कैन में २५ लीटर द्रव्य, ०२ कनस्तर में ३० लीटर द्रव्य, ०१ प्रिंटर, ०१ इन्वर्टर, ०१ लैपटॉप, ०१ बैटरा बरामद किया। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० नीरज यादव, मशकूर अलजी, है. का. विजय मावी, प्रेमचंद शर्मा, का. मोनपाल सिंह थाना ककरौली शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *