मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) १२ घण्टे के अन्दर लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ०२ अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गए ३० हजार रुपये, ०१ मोबाइल व अन्य सामान बरामद (शत-प्रतिशत बरामदगी) की।

जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषके सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव के नेतृत्व में दिनांक १३.०४.२०२४ को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ०२ लूटेरे अभियुक्तों को नसीरपुर रोड की तरफ से गिरफ्तार कर लूट के अभियोग का १२ घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया

अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये ३० हजार रुपये, ०१ मोबाइल, ०३ नाईसल पाउडर के डब्बे, ०१ चार्जर, अवैध शस्त्र मय कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त ०१ एक्टिवा स्कूटर बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि १३ अप्रैल को वादी श्री ऋषि जग्गा निवासी गांधी कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देते हुए थाना नई मण्डी पुलिस को अवगत कराया कि आज सुबह लगभग १०.१५ बजे ०२ अभियुक्तगण सफेद स्कूटर पर आये तथा तमंचा दिखाकर उनसे थेला लूट कर ले गये, थेले में ३० हजार रुपये, ०१ मोबाइल व चार्जर, ०३ नाईसल पाउडर के डब्बे थे। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर मु०अ०स०-१३६/२४ धारा-३९२ भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी।

गठित टीम द्वारा १२ घण्टे के अन्दर उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०२ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी पुत्र मांगेरामपाल निवासी उत्तरी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, प्रिन्स पुत्र रोहित कुमार निवासी रविदासपुरी थाना सिविल लाइन शामिल है।

जिसके कब्जे से ३० हजार रुपये नगद, ०१ रेडमी मोबाइल व चार्जर, ०३ नाईसल पाउडर के डब्बे, घटना में प्रयुक्त ०१ सफेद रंग का एक्टिवा स्कूटर बिना नम्बर प्लेट, घटना में प्रयुक्त ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस १२ बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, उ०नि० नेमपाल सिंह, है०का० सुशील, रोहित तेवतिया, कां. मुनेन्द्र राणा, कुलदीप थाना नई मण्डी शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Muzaffarnagar News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें