मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar) । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर किस्म के ०३ अभियुक्त गण की लूटे हुआ बैग जिसमे दो अदद मोबाईल फोन व ६५० रूपये, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला सहित गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद में शातिर,वांछित व लूटेरे किस्म के अभियुक्तगणो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा न्याजुपुरा काली नदी वाले रास्ते पर छप्पर वाली मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर मु०नगर से तीन शातिर किस्म के वांछित लूटेरो अभियुक्तगणो १. दीपक खत्री पुत्र ऋषिपाल निवासी  प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर उम्र २४ वर्ष, अंशुल कश्यप पुत्र संजीव निवासी मौहल्ला गऊशाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब २३ वर्ष, सोनू चूग पुत्र जगदीश लाल निवासी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर मु०नगर उम्र करीब ४२ वर्ष को लुटे गए एक बैग जिसमे लूट का एक मोबाईल फोन सैमसंग ए-५० रंग नीला व एक मोबाईल फोन लावा किपेड व ६५० रूपये, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग बरामद की । अभि०गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

 अभियुक्त गण पहले रास्ते में ढाटा मारकर आने जाने वाले भोले भाले राहगीरों व महिलाओ की रेकी है। उसके आने जाने के समय को देखते है। मौका पाकर उचित समय,जगह देखकर लूट की घटना को अंजाम देते है। अपने शातिर दिमाग की वजह से आज तक पुलिस से बचते आये है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है। 

अभियुक्त गण ने बताया कि ०१ जनवरी को हमारे तीसरे साथी सोनू चूग पुत्र जगदीश लाल निवासी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर मु०नगर के द्वारा हमे अपने घर पर बुलाकर बताया था कि मेरी एक रीतू नाम की जानकारी की लडकी है जो मेरे यहाँ सुबह के समय ट्यूशन पढाने आती है उसके पास जो मोबाईल फोन है उसमें हमारे काम का डाटा है और कल वह कुछ पैसे भी लेकर आयेगी तुम आते समय उसके पर्श व मोबाईल फोन छीन लेना उसके पास जो फोन है वह मुझे दे देना

जो पैसे व अन्य सामान मिलेगा वह तुम लोग रख लेना और मै भी तुम्हे यह काम होने के बाद तुम्हे मोटा इनाम दूंगा व बाद में उस से फोटो वायरल करने के नाम को लेकर ०२ लाख रुपये की मांग कर ब्लैकमेल करूँगा ढ्ढ तो हम दीपक खत्री व अंशुल कश्यप को सोनू चूग ने वह लडकी दिखा दी थी और हम बनाई गई योजना के अनुसार रीतू का पीछा उसके घर के बाद से ही मोटर साईकिल से करते आये थे 

हमारी पहँचान न हो सके तो हम दोनो ने अपने मुँह पर डाटा मारा हुआ था जब रीतू रामलीला टीला से अन्दर गली में गयी तो थोडा अन्दर जाने के बाद एकान्त मिलने पर हम दोनो ने मोटर साईकिल ओवरटैक करके वापस घुमाकर उसके हाथ से थैला छीन कर वापस भाग गये थे जब हमने थैले की तलाशी ली तो उसमे एक छोटा काले रंग का पर्श था जिसमें दो मोबाईल फोन करीब एक हजार रूपये व रीतू का आधार कार्ड था बडे वाले सैमसंग फोन को योजना के मुताबिक हमने सोनू चुग को दे दिया था और छोटा वाला फोन व बाकी सामान हम दोनो ने अपने पास रख लिया था

पर्श में से करीब ३५० रूपये खर्च कर लिये थे और जो मोटर साईकिल हम दोनो से मिली है यह वही मोटर साईकिल है जिससे हमने कल लूट की घटना की थी यह मोटर साईकिल दीपक की है आज हम दोनो सोनू चुग के पास अपने इनाम के पैसे लेने के लिये जा रहे थे । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, उ०नि० विनोद कुमार अत्री, है०का० सुरेन्द्र अधाना, इन्द्रजीत नागर, प्रवीन कुमार, का० सुभाष चन्द, मोहित चौधरी शामिल रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *