इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया एवं मा०न्या० से भगोड़ा घोषित अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम मथेड़ी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर के विरुद्ध मा० न्यायालय के आदेशों की अवलेहना करते हुए लगातार गैरहाजिर रहने के कारण मु०अ०सं० १७/२०२४ धारा १७४ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है
विवरणः- प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया सुशील उर्फ मूंछ उपरोक्त थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु०अ०स० १२६/९७ वाद संख्या २९८/१९९८ धारा २/३ गैंगस्टर एक्ट में मा० न्यायालय में लगातार गैर हाजिर चल रहा था । अभियुक्त सुशील उर्फ मूंछ उपरोक्त के विरुद्ध मा० न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट, धारा ८२ सीआरपीसी(कुर्की की उद्घोषणा) तथा धारा ८३ सीआरपीसी(कुर्की) का आदेश जारी किया गया था जिसका अनुपालन थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक १३.०९.२०२३ को किया गया था ।
इसके पश्चात भी माफिया सुशील उर्फ मूंछ मा० न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ जिसे मा० न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। दिनांक ०९.०१.२०२४ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक सिंह द्वारा माफियाध्भगोड़ा अपराधी सुशील उर्फ मूंछ उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु २५ हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।
माफिया सुशील उर्फ मूंछ का अपराधिक विवरणः- १. माफिया सुशील उर्फ मूंछ (एचएस न०-१८ ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-१९९ का लीडर है। जिसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद एवं उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदोंध्थानों पर ०४ दर्जन से अधिक आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं ।