मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) /बुढ़ाना। बुढाना कोतवाली Muzaffarnagar Police ने चुनाव से पहले बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्र में बनाए जा रहे अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है।यहां एक हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बने अधबने अवैध हथियारों के जखीरे सहित भारी मात्रा में जिंदा व खोका कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों की माने तो पकड़े गए आरोपी पहले भी हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुके हैं तो वहीं पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में पहले से कई मामले भी बताये जा रहे है दर्ज अवैध हथियारों के जखीरा को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने १०००० के पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की है। दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली से जुड़ा है
जहां आज पुलिस लाइन में हुई प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया की थाना बुढाना पुलिस द्वारा मुखबिरों की सूचना पर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापेमार कार्यवाही की है जिसमे अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए एक टॉप-१०/-हिस्ट्रीशीटर अपराधी सहित ०४ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीती देर रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांडा फोड़ करते हुए ४ आरोपियों को नदी मन्दिर के पीछे बुढाना शुगर मील पर जाने वाले रास्ते पर बन्द पडे एक मकान से अवैध असलाह फैक्ट्री चलाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में जाबिर पुत्र मुस्ताक निवासी ग्रांम जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
जोकि थाने का (टॉप -१०ध् हिस्ट्रीशीटर अपराधी) है। सुभाष पुत्र कालूराम निवासी ग्राम शाहपुर बटावली थाना बहसूमा जनपद मेरठ। महबूब पुत्र फजरा निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। शौकत पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत बताये है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया की एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि जब पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है जिसके कारण हमने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य शुरू कर दिया
क्योंकि यह काफी सूनसान इलाका है तथा यहां कोई आता-जाता भी नही है हम अवैध शस्त्रों को सस्ते दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं जिसे हम आपस में बांट लेते हैं। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर पहले से भी अवैध हथियार बनाने के मामलों सहित संगीन धाराओं में भी कई कई मुकदमे दर्ज है
तो वहीं एसएसपी महोदय द्वारा इन आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को १०००० के पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। अवैध हथियार बनाने वाले आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आनन्द देव मिश्र, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, उपनिरीक्षक संदीप चौधरी, ललित कुमार, सुधीर कुमार, सुरेन्द्रराव, रविन्द्र सिंह, संदीप कुमार,थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
हैड कांस्टेबिल सुनील कुमार, निर्वेश कुमार,कांस्टेविल हरीश कुमार,अंकित कुमार, मोहित कुमार, नकुल सांगवान, सुमित कुमार,थाना बुढाना, शामिल रहे। एस पी देहात ने बताया की पकड़े गए आरोपियों में जाबिर पुत्र मुस्ताक थाना बुढाना का (टॉप -१०/ हिस्ट्रीशीटर अपराधी) है जिसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में ०१ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।।
