मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी मौहम्मद ईनाम पुत्र शकील अहमद ने आयोजित प्रेसवार्ता मे बताया कि गांव के कुछ लोगों से उनकी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते कुछ दबंगो ने उसके मकान की चार दीवारी व दुकानो को तहस-नहस कर दिया तथा 5500 रूपये भी छील लिए।
रूडकी रोड स्थित एक रैस्टोरेन्ट मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पीडित मौ.ईनाम व उसके पिता शकील अहमद ने वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि उसने गांव मे स्थित अपने खेत की चार दीवारी करके मकान व दुकाने बना रखी हैं।
गांव निवासी जान मौहम्मद पुत्र रोजू से उसकी रंजिश चल रही है। उन्होने बताया कि 14 जनवरी 2024 को रात्रि करीब 9 बजे जब वह अपने मकान मे लेटे हुए थे तो गांव के ही कुछ लोगो ने उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट कर उन्हे घर से भगा दिया
लगभग 9 फीट उंची चार दीवारी व चार दुकानो को तहस नहस कर दिया व जैकेट मे रखे 5500 रूपये निकाल कर ले गए। तथा जाते हुए मकान मे आग लगा दी। जिससे सामान जलकर राख हो गया। इस घटना मे उसका करीब 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है।
जब इस सम्बन्ध मे पुलिस से शिकायत की तो आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कि बाद मे मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई। तब भी पुलिस ने कार्यवाही नही की तथा उससे दुर्रव्यवहार किया।
पिता पुत्र ने एसएसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी रतनपुरी थाने मे रिर्पोट दर्ज की जाए तथा आरोपितो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।
