मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना रतनपुरी पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान ०१ शातिर गौकश अभियुक्त घायल/गिरफ्तार जिसके कब्जे से ०१ स्कूटी बिना नम्बर, ०१ जिन्दा गौवंश, कटान के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद किया।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह एवं थानाध्यक्ष रतनपुरी अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक २४/२५ जनवरी की रात्रि में थाना रतनपुरी पुलिस की मण्डावली खादर से भण्डवाडा जाने वाले रास्ते से काली नदी के तरफ बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०१ शातिर गौकश अभियुक्त को घायलध्गिरफ्तार किया गया।

घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ स्कूटी बिना नम्बर, ०१ जिन्दा गौवंश, कटान के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया गया है। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि २४/२५ जनवरी को थाना रतनपुरी पुलिस को चौकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि भण्डवाडा जाने वाले रास्ते पर काली नदी के किनारे गन्ने के खेत में ०२ बदमाश गाय को लेकर जा रहे है। सूचना पर थाना रतनपुरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा ०१ गाय गन्ने के खेत के पास तथा ०२ बदमाश स्कूटी लेकर खडें है। पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागे ।

पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें ०१ अभियुक्त घायल हो गया तथा अन्य ०१ बदमाश अंधेरेध्कोहरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेत में भाग गया। थाना रतनपुरी पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु जंगल में लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान उर्फ छंगा पुत्र सलीम निवासी नंगला रियावली थाना रतनपुरी है। जिसके कब्जे से ०१ स्कूटी बिना नम्बर, ०१ जिन्दा गौवंश, ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर, कटान के उपकरण- ०३ छुरे, ०१ कुल्हाडी, ०१ दाब, ०४ बोरे(प्लास्टिक के) बरामद की। घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० मानवेन्द्र भाटी, है०का० जयवीर नागर, का० आकाश कुमार, कपिल कुमार, आकाश, हेमन्त थाना रतनपुरी शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *