मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) फैशन रनवे नाइट का आयोजन कराया गया जिसका  शुभारंभ अमन गुप्ता,अरविंद गुप्ता राजेंद्र सिंघल, विकास बालियान, अनिल बंसल, कामेश्वर त्यागी, नीतीश सैनी आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में गिरीश, रिकम सोनी,एम. एस.गौर, सचिन कुमार, गगनदीप,सुमित सिंह राजपूत, लोकेश राजपूत, काव्या शर्मा इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी के रूप में मुंबई से आई माही शर्मा मिसिज इंडिया नेहा सिंह इंटरनेशनल मॉडल नेहा, अभिमन्यु शर्मा, रश्मि अरोड़ा आदि रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुजफ्फरनगर की फैशन डिजाइनरो के द्वारा बनाई गई नई-नई पोशाकों का स्टेज पर प्रदर्शन करना था जिन पोशाकों का प्रदर्शन बाहर से आई मॉडल के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बेस्ट डिजाइनर रोशन, राज, हुमा कुरैशी, वसीम, काजल, साजिया, शिवानी, शारदा, स्वाति आदि रहे।

मंच का संचालन कर रहे अनंत वशिष्ठ युक्ति शर्मा ने बताया की इस कार्यक्रम में पंजाब हरियाणा उत्तराखंड दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश से आई मॉडल ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बेस्ट मेल मॉडल का खिताब मिस्टर सार्थक अरोरा को मिला व बेस्ट फीमेल मॉडल का अवार्ड खुशी को मिला और  शो ओपनर मानी गौतम शो टॉपर स्तुति गौतम व अभिषेक पाल रहे।मोहित मेहंदियान ने बताया कि आगे भी मुजफ्फरनगर में उनकी टीम के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे

जिससे कि हमारे मुजफ्फरनगर के यूथ का टैलेंट निखार के उनको एक अच्छे प्लेटफार्म तक भेजा जा सके, इन्होंने बताया कि इनके यहां के विजेता बॉलीवुड मूवी, वेब सीरीज, टीवी सीरियल आदि में कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम आयोजक टीम में आदित्य सैनी, अतिन शेट्टी, अभिषेक शर्मा, स्फूर्ति कौशिक, इशिका भारद्वाज आदि का सहयोग रहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *