मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष डा0 अमित कुमार जैन के नेतृत्व में जनपद के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अपनी माँगे पूरी न होने के कारण विरोध स्वरूप अपनी बाँहों पर काली पट्टी बाँधकर बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया। डा0 अमित कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश भर के शिक्षक/शिक्षिकाये पुरानी पेंशन की बहाली, धारा 21, 18 व 12 की बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन एवं चिकित्सा सुविधा लागू किये जाने आदि प्रमुख माँगों के लिए संघ निरन्तर संघर्ष कर रहा हैं।

सरकारें आश्वासन तो देती है परन्तु धरातल पर कुछ नहीं होता संघर्ष के दूसरे चरण में अपनी प्रमुख माँगों के लिए मुजफ्फरनगर के चारों मूल्यांकन केन्द्रों डी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज, एस0डी0 इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज व इस्लामिया इण्टर कॉलेज मे शिक्षक ध्शिक्षिकाओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए बाँहों पर काली पट्टी बाँधकर आज दिनांक 19 मार्च 2025 को मूल्यांकन कार्य शुरू किया।जिला मंत्री अरूण कुमार ने बताया कि यदि माँगे पूरी नहीं होती है तो राज्य परिषद की कानपुर में होने वाली बैठक में संघर्ष की आगे की रणनीति तैयार की जायेगी।

कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने बताया कि छात्रहित में जनपद के शिक्षकध्शिक्षिकायें शान्तिपूर्ण तरीके से पूरी शुचिता के साथ मूल्यांकन कार्य करेंगे। जनपद के चारों मूल्यांकन केन्द्रों पर मुख्य रूप से अरूण कुमार, संजय कुमार मोघा, राहुल कुमार, डा0 रंजन सिंह पुण्डीर, डा0 अनिल सैनी, जावेद आलम, दिनेश कुमार शर्मा, वीरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार त्यागी, विजय कुमार शर्मा, राजकुमार जैन, सुरेन्द्र सिंह (प्रधा0), सुभाष सिंह (प्रधा0), विनय कुमार त्यागी, योगेश तोमर, हाकम सिंह, तेजप्रताप वाजपेई, नमन जैन, असित सिंह, शिव प्रताप सिंह रूपक वर्मा, राजीव कुमार, अजय कुमार आदि का पूर्ण सहयोग रहा। इस दौरान डा. अमित कुमार जैन जिलाध्यक्ष, अरूण कुमार जिला मंत्री, संजय कुमार मोघा जिला कोषाध्यक्ष शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *