मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar) वाल्मीकि क्रान्ति दल के संस्थापक दीपक गम्भीर के नेतृत्व मे कचहरी परिसर मे पहुंचे संगठन से जुडे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौपा।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को सम्बोधित ज्ञापन मे अवगत कराया कि तहसील जानसठ के द्वारा हिन्दू जुलाहा पिछडा वर्ग जाति के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र जारी करने के विरोध स्वरूप धरना देने की अनुमति प्रदान की जाए।
उपर्युक्त विषय के सन्दर्भ मे श्री वाल्मीकि क्रान्तिदल मुजफ्फरनगर एवं दलित संगठनो की और से निवेदन है कि तहसील जानसठ द्वारा हिन्दू जुलाहा पिछडा वर्ग जाति के लोगो का अधिकार व हक छीनने का आरोप लगाया। इस सम्बन्ध मे आपसे पूर्व मे भी ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया था। फिर भी प्रमाण पत्र जारी कर दिये गये है।
जिसके विरोध स्वरूप अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जारी आदेशे के विरूद्ध तहसील जानसठ में जारी किये गये प्रमाण-पत्रों के निरस्त होने तक तहसील प्रागण मे धरना करेंगे।
जिसकी अनुमति श्रीमान जी द्वारा किये जान जरूरी है। यदि एक सप्ताह के अन्दर जारी किये गये प्रमाण-पत्र निरस्त न किये गये तो वे तहसील प्रागण जानसठ मे 01 फरवरी 2024 को विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान संस्थापक दीपक गम्भीर, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सुधाकर आदि मौजूद रहे।