मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में चौ0 चरण सिंह विष्वविद्यालय द्वारा बी0एस0सी0 (सी0एस0) द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली अविका मलिक ने 74.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान पर आने वाले आलोक सिंह जिसने 71.6 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली खुशी ने 70.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

 कॉलेज मे बी0एस0सी0 (सी0एस0) द्वितीय सेमेस्टर के 97 प्रतिशत छात्र/छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी0एस0सी0 (सी0एस0) विभाग के सभी शिक्षकगणां को दिया। इसी के साथ उन्होने कहा कि भविष्य में भी वे निरन्तर ऐसे ही मेहनत करते रहेगें। वार्ता करते हुए प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने अपनी उपस्थिति में सभी शिक्षकगणां को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि महाविद्यालय द्वारा हमारे परीक्षाफल में तथा हमारे कौशल और क्षमताओं को निखारकर हमे एक बेहतर और सीखा हुआ विद्यार्थी बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

अध्ययन का उदद्ेष्य शिक्षा और प्रशिक्षण के मानक व शैली में सुधार करना है। शिक्षकों द्वारा हमारे कौशल व ज्ञान को उन्नत करने हेतु व गुणवत्ता में सुधार करने के अनेक कुशल प्रयास कियें जाते है, जिससे हमे उचित शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा मिली व जीवन मे आगे बढ़ने का हौसला मिला। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में प्रगित के पथ पर निरन्तर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि अरस्तू के सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक उद्धारणों में से एक यह कथन केवल उस संघर्ष की वास्तविकता को व्यक्त करता है

जिसे हर कोई शिक्षा प्राप्त करने के वर्षो के दौरान झेलता है। जबकि आपको रास्ते में कई संघर्षो और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, केवल एक चीज जो आपको यह सुनिष्चित करने की आवष्यकता है कि आप इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहें है। अपनी गलतियों के साथ-साथ आपके सामने आने वाली कठिनाइयों से सीखें क्योंकि ये सभी आपके व्यक्तित्व को निखारेगें। उन्होने विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ उत्तीर्ण छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल जी ने अपने सम्बोधन में स्पष्ट किया कि बच्चों को किसी विशेष विषय का अनिवार्य रूप से अध्ययन करने के बजाय, उनके सीखने के अनुभव पर ध्यान केंन्द्रित करना चाहिए कि बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाया जा रहा है। छात्रों को केवल कक्षा में सीखनें तक सीमित करने के बजाय ज्ञान के लिए प्रयास प्रज्वलित करना है। बेहतर इंसान व महान शिक्षार्थी बनाने के लिए कई रचनात्मक और नवीन विधियों के माध्यम से सर्वोत्तम व्यावहारिक और नैतिक ज्ञान प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए।

हमारे कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने इस साल भी सफलता हासिल कि । इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बी0एस0सी0 (सी0एस0) के अन्तिम वर्ष में कामयाबी हासिल करने के पष्चात् विभिन्न कम्पनियों में ट्रेंनिग करेगें, जिसकी अधिकांश व्यवस्था कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है। इस अवसर पर बी0एस0सी0 (सी0एस0) विभाग से चॉदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ0 अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, राहुल शर्मा, हर्षित गर्ग, रोबिन मलिक, श्वेता, शशांक भारद्वाज, हर्षिता, प्रियंका, निरंकार शर्मा, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ नें प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *