बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना बुढाना पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में ०२ शातिर गौकश अभियुक्तगण घायल सहित कुल ०३ अभियुक्तगण गिरफ्तार किये। पकडे गये अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ रास गौवंश जिंदा, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा ०१ कार बरामद ।

जनपद में गौतस्करी/गौकशी की घटनाओं को रोकने तथा ऐसे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस की परासौली नगर पटरी के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान  पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०२ शातिर गौकश अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार करते हुए ०१ अन्य अभियुक्त को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया

अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ रास गौवंश जिंदा, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा ०१ सिफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  थाना बुढाना पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग परासौली नहर पटरी के किनारे ०१ गौवंस को गौकशी करने के उद्देश्य से ले जा रहे है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर घेराबंदी की गयी । अभियुक्तगण द्वारा अचानक पुलिस टीम को देखकर मौके से भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे ।

 पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें ०२ बदमाश घायल हो गए तथा ०३ बदमाश मौके से फरार हो गए । फरार बदमाशों का पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया तथा कॉम्बिंग के दौरान ०१ अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । ०२ बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जा रही है

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण  रिजवान उर्फ रिज्जू पुत्र बाबू निवासी रियावली नगला थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। (घायल), शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी मौ० रेतेवाला कस्बा व थाना कैराना, शामली  (घायल), गुल्फाम पुत्र कुर्बान निवासी रियावली नगला थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर । जिसके कब्जे से ०१ रास जिंदा गौवंश, ०३ तमंचे मय ०५ जिंदा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ शिफ्ट डिजायर कार बिना नम्बर,  गौकशी के उपकरण

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में  प्र०नि० आनन्द देव मिश्र, उ.नि ललित कुमार, संदीप चौधरी, संदीप कुमार, राजदीप सिंह, अजयपाल सोलंकी, है. कां. नीरज त्यागी, संजय, सोनू सिरोही, है. कां. सोनू सिरोही, मोहित, का. अंकित, मोहित कुमार, नकुल सांगवान थाना बुढाना शामिल रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *