मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले जिला मुख्यालयों पर गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का मूल्य घोषित कराये जाने की मांग को लेकर कचहरी परिसर मे चल रहा धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैति के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कचहरी परिसर में चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक गन्ना मूल्य नही बढाया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा। भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि सरकार को किसानो की समस्याओं की अनदेखी नही करनी चाहिए। श्री मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे गन्ना पेराई सीजन के दो माह बीतने के बाद भी किसानो को यह पता नही कि उनके गन्ने का मूल्य क्या है?

उत्तर प्रदेश में इस गन्ने का उत्पादन प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी के चलते काफी कम है। जिसका नतीजा यह है कि आज शुगर मिल एवं कोल्हू/क्रेशर के बीच गन्ने को लेकर जंग छिडी हुई है। उन्होने कहा कि कोल्हू/क्रेशर आज के समय मे करीब 400 रूपये कुंतल गन्ना खरीद रहे हैं।

किसान इस उम्मीद मे मिलो का गन्ना दे रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में वृद्धि की जाएगी। भाकियू अराजनैतिक के नेता धर्मेन्द्र मलिक ने सरकार से मांग की है कि सरकार को इस और गंभीरता से ध्यान देते हुए जल्द ही नए गन्ना मूल्य की घोषणा करनी चाहिए। इस दौरान संगठन के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा भारी संख्या मे गना किसान मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *