मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar ) 16वें दिन भी चौ. उधम सिंह के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। आंदोलन की अध्यक्षता रामपाल सिंह पुंडीर संचालन अंकित चौधरी ने किया।

धरने को संबोधित करते हुए चौ. राजेंद्र सिंह मलिक बाबा गठवाला खाप ने कहा कि हम पूरी ईमानदारी से किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सरकार को किसानों की बात पर गौर करनी ही होगी। सरकार किसानों की इस गुत्थी को सुलझाए अन्यथा प्रयागराज में आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में कड़ा निर्णय लिया जाएगा। गन्ने से बनने वाले सभी उत्पादों में २५ प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है्, किसानों को भी गन्ना मूल्य बढ़ाकर मिलना चाहिए।

आवारा पशुओं से किसानो की जानमाल का नुकसान हो रहा है, इसके लिए समग्र नीति का निर्माण होना चाहिए। धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार किसानों को संघर्ष में हरा नहीं सकती है। हम अहिंसात्मक आंदोलन करते रहेंगे। धरने पर जनपद गौतमबुद्धनगर के किसानों ने भाग लेकर सहयोग एवं समर्थन का आश्वासन दिया। धरने पर भोजन की व्यवस्था दुधली के पूर्व शेरपाल पुंडीर ने की।

धरने पर बाबा राजेन्द्र सिंह मलिक गठवाला खाप, राजीव, नीटू दुल्हेरा, आकाश, शेरपाल राणा, अंकित चौधरी, नीरज पहलवान, यासीन, सुरेंद्र रावल शाहनजर प्रधान, दया प्रधान, धनेश खटाना, अंकित जावला, बाबा महेंद्र, वीरेंद्र खरड़, प्रवीण सैनी, महक सिंह सैनी, रणदीप सिंह, मास्टर रामपाल, विकास, सद्दाम, रामनिवास राणा, आकाश राणा, लोकेश पुंडीर, भूपेंद्र, सुभाष, विकास, सतीश, विजयपाल सिंह, रामपाल मलिक, विजय मलिक, श्रेय मलिक, जमशेद, वसीम रोहित भड़ाना, महेंद्र सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *