मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भारतीय किसान यूनियन जिला क ार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर सहारनपुर मंडल कार्यकारिणी के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरनगर जिले के पदाधिकारीयों की एक बैठक का आयोजन किया गया
बैठक का मुख्य उद्देश्य भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित १५ ,१६ ,१७ ,१८ जून २०२४ को हरिद्वार में होने वाले किसान महाकुंभ ,वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर , में सहभागिता को लेकर विचार विमर्श करना रहा बैठक में अपने विचार रखते हुए सहारानपुर मंडल अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले किसान कुंभ में सहारनपुर मंडल के तीनों जिले मुजफ्फरनगर ,शामली और सहारनपुर से अधिक से अधिक संख्या बल के साथ भाकियू के कार्यकर्ता और किसानो के साथ हरिद्वार के लिए कूच किया जाएगा
हाईकमान व संगठन द्वारा जो भी निर्णय लिया जायेगा उसका पालन किया जायेगा और साथ ही आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल कार्यकारिणी द्वारा भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय पर वृक्षारोपण कर पौधों और वृक्षों को सींचने का काम भी किया गया इस अवसर पर सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि आज वृक्षारोपण पर्यावरण और समय की विशेष मांग है
उन्होंने कहा कि यदि वृक्षों का कटान इसी तरह चलता रहा और वृक्षारोपण में कमी आती रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह पृथ्वी एक आग के गोले का रूप धारण कर लेगी अतः हम सभी को चाहिए कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और जो पहले से वृक्ष लगे हुए हैं
उन वृक्षों के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी हर व्यक्ति को लेनी चाहिए बैठक में मुख्य रूप से मंडल महासचिव नितिन राठी, मंडल उपाध्यक्ष संजीव खोकर, मंडल उपाध्यक्ष अमित चौधरी, मनीष अहलावत प्रधान सीमृति रुस्तम अली मंडल सचिव जुल्फिकार छोटा मंडल सचिव संजीव
