मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar) भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय महिला कार्यशाला एवं सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ महिला शक्ति की सक्रिय सहभागिता के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छूता हुआ सम्पन्न हो गया।

इस अवसर पर ३०० से ज्यादा महिलाओं ने प्रतिभाग किया । महिला सम्मेलन का शुभारंभ उत्तर मध्य रीजन – १ के रीजनल महासचिव श्री अनुराग दुबलिस एवं क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. संगीता सिंह, प्रां. उपाध्यक्ष श्री सरल माधव, श्री संदीप जैन, प्रां. वित्त सचिव श्री शशिकांत मित्तल, प्रां संरक्षक श्री परमकीर्ती शरण अग्रवाल के द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने स्वागत उद्बोधन के साथ आज के कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल महासचिव श्री अनुराग दुबलिस बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता देखकर कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए महिला सम्मेलन को आज की आवश्यकता बताया। उन्होंने अपने संबोधन में आजादी के बाद महिलाओं का समाज में सम्मान बढ़ा, लेकिन उनके सशक्तिकरण की गति दशकों तक धीमी रही। गरीबी व निरक्षरता महिलाओं की प्रगति में गंभीर बाधा रही हैं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल के माध्यम से महिलाओं को व्यवसाय की ओर प्रोत्साहित कर इन्हे आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने १० सक्रिय महिलाओं की सूची और १० निर्धन परिवारों के चयन करने के बारे में इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया और दिशा निर्देश दिया कि सभी सक्रिय महिलाएं निर्धन परिवारों का चयन कर उनके परिवार की आवश्यकताओं की जानकारी कर उनके आत्मनिर्भर होने तक शिक्षित कराने का आह्वाहन किया।

शक्ति शाखा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के पश्चात प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेनू कंसल जी द्वारा शाखा महिला संयोजिकाओ की रिपोर्टिंग का संचालन किया गया। हस्तिनापुर प्रांत की सभी शाखा महिला संयोजिकाओं द्वारा सत्र २०२३-२४ में शाखा में किए गए कार्यकलापों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए महिला शाखा और महिला संयोजिकाओं को सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम की प्रथम वक्ता विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. संगीता सिंह जी ने बाल संस्कार के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी । उन्होंने अपने संबोधन कहा इंसान की पहचान उसके संस्कारों से बनती है। संस्कार उसके समूचे जीवन को व्याख्यायित करते हैं। संस्कार हमारी जीवनी शक्ति है । उच्च संस्कार ही मानव को महामानव बनाते हैं।

उन्होंने कहा मां के उच्च संस्कार बच्चों के संस्कार निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए आवश्यक है कि सबसे पहले परिवार संस्कारवान बने, माता-पिता संस्कारवान बनें, तभी बच्चे संस्कारवान और चरित्रवान बनकर घर की, परिवार की प्रतिष्ठा को बढ़ा सकेंगे।

महिला सम्मेलन में एनीमिया व कुपोषण मुक्त भारत के विषय पर चर्चा करते हुए प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेनू कंसल जी ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकांश महिलाओं व बालिकाओं में एनीमिया की समस्या पाई जाती है इसके निवारण के लिए उन्होंने अनेकों तरीके सदन में बताएं। उन्होंने बताया की उचित आहार व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए इस कमी को दूर किया जा सकता है । प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी महिला एवं बाल संस्कार श्रीमती नीता दुबलीस जी ने आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं की भूमिका विषय पर बताया कि भारत विकास परिषद की महिला एवं बाल विकास से संबंधित अनेकों योजनाएं हैं जिनके द्वारा जरूरतमंद बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है जैसे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर कोर्स, ब्यूटीशियन कोर्स, कुकिंग आदि का प्रशिक्षण। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव संस्कार विनीत संगल जी द्वारा कार्यक्रम की सार्थकता पर उद्बबोधन किया गया ।

इस अवसर देवबंद की महिला शाखा मां बाला सुंदरी शाखा, मुजफ्फरनगर की नारायणी शाखा और मेरठ की गंगा शाखा को उनके उत्कृष्ठ कार्यों, सदस्यता वृद्धि एवम सफल कार्यकाल पर सम्मानित किया गया । उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सभी महिला संयोजिकाओं स्मृति चिन्ह दिया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का शुरुआत में संचालन डा. रुचि शर्मा जी, प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश शर्मा जी और प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेनू कंसल द्वारा बहुत ही सुन्दर ढंग से किया गया।कार्यक्रम के अंत में मुजफ्फरनगर शक्ति शाखा सचिव श्री निर्वेश हुड्डा जी तथा प्रांत की तरफ से प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संदीप जैन द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विशाल शर्मा, श्री मोहित कुमार संगल, श्री अभिषेक जिंदल, श्रीमती स्वेता अग्रवाल, श्रीमती रुचि जिंदल, श्री राजीव मित्तल, डॉ रुचि शर्मा, श्री संजीव अग्रवाल श्री अमित सिंघल का सहयोग रहा ।इस अवसर पर शक्ति शाखा के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सशक्त व सुंदर संचालन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम पारम्परिक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक ई. एस. एन. बंसल श्री अलोक भटनागर, श्री सुभाष चंद्र गुप्ता, श्री अशोक गुप्ता, श्री रामकुमार तायल, श्री नवीन सिंघल, विकास रत्न श्री सुभाष चौहान जी, श्री कमल गोयल, श्री लक्ष्मी कांत मित्तल, श्री रोहिताश कर्णवाल, श्री सुगंध जैन जी, श्री नितिन जैन, श्री हर्षवर्धन जैन, श्री पंकज कंसल, प्रां. चेयरमैन श्रीमती नीलम शर्मा, श्रीमती शकुंतला गुप्ता, श्रीमती उमा भटनागर, श्रीमती अलका सिंह, जिला समन्वयक श्री राजकुमार अग्रवाल, सह समन्वयक श्री अतिन संगल मेरठ से जिला समन्वयक श्री सुभाष गुप्ता, सह-समन्वयक श्री संजीव गुप्ता, बी डी शर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रांत के सभी जिले की शाखाओं से आए ३२४ से अधिक महिलाओं, दायित्वधारी गण एवं सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें