Muzaffarnagar: पुरा देश राम दीपावली मन रहा है इसी उपलक्ष्य में राधा कृष्णा मंदिर, भोपा पुल के पास, वकील रोड, पर बड़े उल्लास के साथ प्रभात फेरी, हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन, अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया भोग प्रसाद वितरण किया गया।
शाम को महाआरती, आतिशबाजी तथा प्रसाद वितरण किया गया। इसमें सभी मोहल्लेवासियो ने बढ चढ कर हिसा लिया लव गर्ग, मनीष जैन अमित सिंघल निधिश गुप्ता, घनश्याम गोयल, अखिलेश गुप्ता, नवनीत त्यागी, रेशु बिंदल, सोमप्रकाश अग्रवाल, संदीप शर्मा, राहुल शर्मा एडवोकेट, जीतेंद्र अग्रवाल, दिनेश मित्तल, विवेक, सौरभ, दीपक जैन आदि का योगदान रहा.
