मंसूरपुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग रेलवे लाइन से पैड्रोल क्लिप व केबिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ०३ शातिर चोर अभियुक्तगण किए गए गिरफ्तार किये। कब्जे से चोरी किए गए ४० पैड्रोल क्लिप, ०७ रोल केबिल, घटना में प्रयुक्त ०१ मोटरसाइकिल व ०१ पिकअप तथा चोरी करने के उपकरण बरामद किये।

जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ० रवि शंकर के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष अखिल चौधरी थाना मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग रेलवे लाईन से पैड्रोल क्लिप एवं केबिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०३ शातिर चोर अभियुक्तगण को धौला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया 

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए ४० पैड्रोल क्लिप, ०७ रोल केबिल, घटना में प्रयुक्त पिकअप व ०१ मोटरसाइकिल व चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण पिकअप में मोटरसाइकिल लेकर आते थे तथा निर्माणाधीन एवं अन्य रेलवे लाईन के आसपास आकर मोटरसाइकिल से रेकी करते थे

तत्पश्चात चोरी करने के उपकरणों की सहायता से पैड्रोल क्लिप एवं केबिल आदि चोरी करके पिकअप गाड़ी में भर कर ले जाते थे तथा बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण नाजिम पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम खड़ौली थाना कंकरखेड़ा, मेरठ, गुलफाम पुत्र शहीद निवासी ग्राम खड़ौली थाना कंकरखेड़ा, मेरठ, भुट्टु पुत्र मकसूद निवासी ग्राम पेपला ईदरीशपुर थाना जानी, मेरठ 

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि बरामद पैड्रोल क्लिप एवं केबिल उनके द्वारा थानाक्षेत्र जानी, दौराला जनपद मेरठ क्षेत्र से रेलवे लाईन से चोरी किए गए हैं । थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

जिसके कब्जे से ४० पैड्रोल क्लिप, ०७ रोल केबिल (चोरी किए गए), ०१ मोटरसाइकिल, ०१ पिकअप, चोरी करने के उपकरण ०२ सब्बल, ०१ तार कटर आदि बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अखिल चौधर, व.उ.नि. रेशमपाल सिंह, है. कां. नितिन कुमार, का. विकास कुमार, अमित कुमार थाना मंसूरपुरशामिल रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *