मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कावंड यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कावंड यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली मदिरा दुकानों के अनुज्ञापियों के साथ समस्त आबकारी निरीक्षकों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गयी
आहूत बैठक में अनुज्ञापियों को निम्नवत् निर्देश दिये गये हैः- आबकारी दुकानों यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों एवं मॉडल शॉप दुकानों को दिनांक १७.०७.२०२४ से प्रत्येक दशा में तिरपालध्पर्दो से ढकवाया जाना सुनिश्चित करें।
देशी शराब एवं माडलशाप दुकानों पर संचालित कैन्टीन को दिनांक २०.०७.२०२४ से कांवड समाप्ति तक पूर्णतः बन्द रखा जाना सुनिश्चित करें। मदिरा दुकानों पर लगे हुए सी०सी०टी०वी० कैमरे प्रत्येक दशा में क्रिया शील रहने चाहिए एवं दुकानों के आस-पास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। मदिरा दुकानों पर विशेष रूप से रेट लिस्ट, टोल फ्री नम्बर १४४०५ एवं व्हाटसएप नं० ९४५४४६६०१९ स्पष्टध्पठनीय रूप प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करें।
कांवड मार्ग पर मदिरा दुकानों को सांकेतिक करते हुए समस्त साईन बोर्ड भी ढ़कवाया जाना सुनिश्चित करें। दुकानों पर भीड़ इकठ्ठा न हो और न ही कोई भी व्यक्ति दुकान के आस-पास खड़ा होकर शराब पीने पाये। समस्त मदिरा की बिक्री पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से ही की जाये
दुकानों पर किसी भी दशा में ओवर-रेटिंग न होने पाये का भी विशेष ध्यान रखा जाये। अनुज्ञापीगण स्वतः भी संज्ञान ले किसी उनकी दुकान से कांवड यात्रियों को कोई असुविधा न हो।