मीरांपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना मीरापुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ ०१ अभियुक्त घायल सहित ०२ अभियुक्तगण गिरफ्तार किये। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किये।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र नागर तथा थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र थाना मीरापुर के कुशल नेतृत्व में रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में ०१अभियुक्त घायल सहित ०२ अभियुक्तगण को डिगडेरा रोड गैस एजेन्सी के पास रजवाहे की पुलिया से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ चोरी की मोटरसाईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

११/१२ की रात्रि को थाना मीरापुर पुलिस डिगडेरा रोड पर गैस एजेन्सी के पास रजवाहे की पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चौकिंग कर रही थी। चौकिंग के दौरान कुतुबपुर झाल की तरफ से ०१ मोटरसाईकिल पर सवार ०२ लोग आते हुए दिखाये दिये। जिन्हे टार्च की रोशनी देकर चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल को वापस मोड तेजी से भागने लगे।

पुलिस टीम द्वारा भागने वाले मोटरसाईकिल सवारों के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। आगे चलकर मोटरसाईकिल की तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी। मोटरसाईकिल सवार बदमाश मोटसाईकिल को छोड खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायरिंग की गयी।

पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें ०१ बदमाश घायल हो गया तथा उसके दूसरे साथी को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कल लिया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ चोरी का मोटरसाईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण इरफान पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोह, सहारनपुर। (घायल), आशु उर्फ आसमोहम्मद पुत्र साकिब निवासी ग्राम बेगी नाजर थाना गंगोह, सहारनपुर। जिसके कब्जे से ०१ स्पलेन्डर मोटरसाईकिल यूपी १७ एफ ८२८९ (मु०अ०सं०- ६८२/१८ धारा ३७९ थाना कोतवाली नगर, हापुड़ से सम्बन्धित), ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा तथा ०२ खोखा कारतूस, ०१ चाकू है। प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सड़क किनारे खडें मालवाहक वाहनों के टायर तथा अन्य सामान की चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है 

चोरी किये गये टायरों व सामान को अपने अन्य साथियों की मदद से बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। आज हम चोरी के लिये रैकी करने के उद्देश्य से आये थे जिससे हम अपने साथियों की मदद से चोरी कर सके कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ०नि० वीरेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, विशाल राठी, अलीमुद्दीन, अंकित, टैलेश बाबू थाना मीरापुर शामिल रहे। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अभियुक्तगण हैं।

अभियुक्तगण द्वारा थानाक्षेत्र मीरापुर में एक वाहन के टायरों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना मीरापुर पर मु०अ०सं०- ८१/२०२४ धारा ३७९ भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा चोरी के उक्त अभियोग का सफल अनावरण किया गया है। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *