मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद के छपार थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपये के इनामी बिजनौर के सलेमपुर उर्फ फैजीपुर निवासी रूसब उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बाइक और पीली धातु के आभूषण बरामद हुए हैं।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक छपार के कुशल नेतृत्व में गत रात्रि में थाना छपार पुलिस की बसेडा से भोकरहेडी मार्ग रजवाहा की पटरी के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 1 शातिर लूटेरा अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 बजाज विक्रान्त मोटर साईकिल, पीली धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 29 जनवरी को थाना छपार पुलिस टीम बसेडा नहर रजवाहा पर चेकिंग कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आती हुई एक मोटर साईकिल को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया परन्तु नही रूका ।
पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल का पीछा किया गया तो यह मोटर साईकिल तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर रजवाहा की पटरी के पास गिर गयी । मोटर साईकिल सवार बदमाश ने पुलिस टीम द्वारा अपने आप को घिरा समझकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची।
पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त रूसब उर्फ सौरभ पुत्र सुभाष निवासी सलेमपुर उर्फ फैजीपुर थाना हेमपुर दीपा जनपद बिजनौर।
जिसके कब्जे से 1 बजाज विक्रान्त मोटर साईकिल नम्बर, 1 कुण्डल पीली धातु, 1 तमंचा मय 1 खोखा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. वीर नरायण सिंह, सेन्सरपाल सिंह मलिक, है.का. महेश, का. अनीश खां, देशराज, प्रशान्त कुमार, करनवीर सिंह थाना छपार शामिल रहे।