Muzaffarnagar। 15 अगस्त का दिन पूरे भारतवर्ष में देशभक्ति और गर्व के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार मुजफ्फरनगर ने इस पर्व को एक नए जोश, उमंग और अद्भुत एकजुटता के साथ मनाकर पूरे प्रदेश में मिसाल पेश की। Muzaffarnagar Independence Day Celebration ने इस बार स्कूलों, सरकारी संस्थानों, न्यायालयों, राजनीतिक दलों, पुलिस विभाग और यहां तक कि जेल तक को तिरंगे के रंग में रंग दिया।
सुबह 8 बजे शुरू हुआ मुख्य समारोह
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आगाज सुबह 8 बजे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण से हुआ। तिरंगे को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान गूंजा और पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। जिलाधिकारी ने नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों को सम्मानित किया और कहा, “राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है, और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह न केवल अपने अधिकार जाने, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान भी दे।”
स्कूलों में बच्चों की देशभक्ति की प्रस्तुति
जनपद के विभिन्न स्कूलों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत और कविताओं के माध्यम से आज़ादी के दीवानों को याद किया। हर प्रस्तुति पर तालियां गूंज उठीं और अतिथियों ने छात्रों की रचनात्मकता की भरपूर सराहना की। कई स्कूलों ने तिरंगा यात्रा भी निकाली, जिसमें बच्चे, शिक्षक और अभिभावक बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।
पुलिस लाइन में तिरंगा और सम्मान समारोह
पुलिस लाइन में एसएसपी संजय वर्मा ने ध्वजारोहण किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की संरक्षक नहीं, बल्कि राष्ट्र के गौरव की रक्षा करने वाली शक्ति भी है।”
विकास भवन और न्यायालय में गूंजा राष्ट्रगान
मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कंडारकर ने विकास भवन परिसर में तिरंगा फहराया। वहीं न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश रविकांत ने तिरंगा फहराया, जहां सीजेएम कविता अग्रवाल सहित समस्त न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
वकीलों और बार एसोसिएशन का उत्सव
फैंथम हॉल में जिला बार संघ के तत्वाधान में ध्वजारोहण हुआ, जिसमें जिला बार संघ अध्यक्ष ठाकुर कुंवरपाल और महासचिव चंद्रवीर सिंह निर्वाल ने भाग लिया। इसी तरह सिविल बार एसोसिएशन में अध्यक्ष सुनील मित्तल और महासचिव श्री रावत ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया।
राजनीतिक दलों के कार्यालयों में तिरंगा
-
भाजपा जिला कार्यालय: डॉ. सुधीर सैनी
-
सपा जिला कार्यालय: जिया चौधरी
-
बसपा कार्यालय: रविंद्र गौतम
-
कांग्रेस कार्यालय: सुबोध शर्मा
हर पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया गया।
नगरपालिका, अस्पताल और जेल परिसर में आयोजन
नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने नगरपालिका परिसर में, वहीं सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने जिला अस्पताल में ध्वजारोहण किया। जेल अधीक्षक ने जिला कारागार में तिरंगा फहराकर कैदियों के बीच राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
शहर के कोने-कोने में देशभक्ति का माहौल
चाहे थाने हों, कॉलेज हों, व्यापारिक संगठन हों या सामाजिक संस्थान – हर जगह 15 अगस्त का उल्लास दिखा। जगह-जगह देशभक्ति गीत गूंजते रहे, तिरंगे लहराते रहे और लोग स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते रहे।
स्वतंत्रता दिवस एसपी कार्यालय पर मनाया
मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध कार्यालय में ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए मिष्ठान वितरित किए गए। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध कार्यालय पर राष्ट्रगान का गायन करते हुए ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरित किए गए।
मुजफ्फरनगर में इस बार का स्वतंत्रता दिवस केवल एक सरकारी आयोजन नहीं था, बल्कि यह एक ऐसा उत्सव बन गया जिसमें हर नागरिक ने तिरंगे के प्रति अपना प्रेम और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को खुले दिल से प्रदर्शित किया। यह नजारा साफ था कि जनपद तिरंगे के रंग में पूरी तरह रंग चुका था और हर चेहरे पर देशभक्ति का उजाला चमक रहा था।