उत्तर प्रदेश पुलिस में वर्षों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में रिजर्व पुलिस लाइन, Muzaffarnagar के सभागार कक्ष में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनाकर, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल बने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी
एसपी अपराध इन्दु सिद्धार्थ ने समारोह के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि, “जिन पुलिसकर्मियों ने दशकों तक समर्पण, निष्ठा और अनुशासन के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दिया है, आज हम उन्हें सम्मान के साथ विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को इन अधिकारियों की सेवा पर गर्व है।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के नाम और सेवाएं
इस विदाई समारोह में निम्न सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे, जिन्होंने पूर्ण सेवा अथवा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस विभाग से विदाई ली:
-
उप निरीक्षक (ना0पु0) योगेश कुमार, कचहरी सुरक्षा, मुजफ्फरनगर।
-
मुख्य आरक्षी चंद्रयान सिंह, 112, मुजफ्फरनगर।
-
अनुचर बिहारीलाल, थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
-
अनुचर प्रेम सिंह, वि.पु.आ. आवास, मुजफ्फरनगर।
इन सभी पुलिसकर्मियों ने वर्षों तक अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए विभाग को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कीं।
परिजनों की उपस्थिति ने समारोह को बनाया विशेष
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारजन भी इस भावुक क्षण के सहभागी बने। पुलिस विभाग की ओर से यह विदाई न केवल पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान का प्रतीक थी, बल्कि उनके परिवारों को भी उनके योगदान के लिए सराहना का भाव प्रकट करने का अवसर था।
उपहार, स्मृति चिन्ह और शुभकामनाओं से भरा समारोह
विदाई समारोह के दौरान सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक रघुवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पुलिस लाइन में आत्मीयता और सौहार्द का वातावरण बना रहा।
पुलिस विभाग के गौरवशाली सेवाकाल का उत्सव
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के सेवा काल के दौरान उनके अनुशासन, ईमानदारी, तत्परता और बहादुरी की भी विशेष चर्चा की गई। यह विदाई समारोह पुलिस परिवार के बीच भावनात्मक जुड़ाव को और मजबूत करने का प्रतीक बना।
मुजफ्फरनगर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यह विदाई समारोह न केवल सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों के योगदान को यादगार बनाने का एक प्रयास था, बल्कि आने वाले जवानों को भी प्रेरणा देने वाला था। इन वरिष्ठ पुलिसकर्मियों की वर्षों की सेवा को नमन करते हुए, पूरा पुलिस विभाग उन्हें शुभकामनाएं देता है कि उनका आगे का जीवन सुखमय, स्वास्थ्यपूर्ण और सम्मानपूर्ण रहे।