Muzaffarnagar Makar Sankranti के पावन अवसर पर आज पूरा शहर आस्था, सेवा और सामाजिक सौहार्द के रंगों में रंगा नजर आया। नगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, मंदिर परिसरों और व्यस्त सड़कों पर खिचड़ी, गरम चाय और प्रसाद के वितरण ने न केवल धार्मिक भावना को प्रबल किया, बल्कि इंसानियत और भाईचारे का संदेश भी दूर-दूर तक पहुंचाया। सुबह से देर शाम तक नगरवासियों, व्यापारियों, समाजसेवियों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने मिलकर इस महापर्व को एक भव्य सामाजिक उत्सव में बदल दिया।
✨ शिव चौक से लेकर नवीन मंडी तक सेवा की श्रृंखला
नगर के हृदय स्थल शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में भारत विकास परिषद सम्राट के सौजन्य से भव्य खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां परिषद के सक्रिय पदाधिकारी विजेंद्र गोयल (रेडीमेड गारमेंट्स) अपने सहयोगियों के साथ स्वयं राहगीरों और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते नजर आए। ठंडी हवा के बीच गरमागरम खिचड़ी की खुशबू और चाय की भाप ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इसी क्रम में झांसी की रानी चौक पर भारत विकास परिषद विवेक द्वारा खिचड़ी और गरम चाय का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में मनीष सिंगला, राजकुमार रहेजा, श्रीमती सीमा सिंगल, विश्वदीप गोयल, राजीव सिंघल, रजत गोयल और विशाल गर्ग सहित अनेक समाजसेवी सक्रिय रूप से जुटे रहे। आते-जाते राहगीरों को रोककर स्नेहपूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया।
🌸 बाजारों और सड़कों पर श्रद्धा का सैलाब
Muzaffarnagar Makar Sankranti के अवसर पर कोर्ट रोड पर जिओ कृष्ण गीता परिवार द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं गोल मार्केट के बाहर अग्रवाल समाज ने भी सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं और आमजन को प्रसाद कराया।
महावीर चौक स्थित चौधरी चरण सिंह मार्केट में व्यापारियों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सेवा काउंटरों पर लोग कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते दिखाई दिए। यह दृश्य न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक एकता की भी मिसाल बना।
🕉️ धार्मिक संस्थाओं की अग्रणी भूमिका
भरतिया कॉलोनी स्थित खाटू श्याम गणपति परिवार द्वारा भी खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इसके अलावा रेलवे रोड पर इसी परिवार द्वारा बड़े स्तर पर प्रसाद वितरण किया गया, जहां समाजसेवी भीमसेन कंसल, कुंवर आलोक स्वरूप, पुनीत कंसल, रजत राठी और योगेश की सक्रिय उपस्थिति रही।
नगर के विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा शिविर लगाकर यह संदेश दिया कि पर्व केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग का माध्यम भी है।
🏛️ नवीन मंडी में भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालु शामिल
हर वर्ष की भांति इस बार भी नवीन मंडी व्यापार संघ, मुजफ्फरनगर द्वारा भगवान शिव मंदिर, नवीन मंडी परिसर में विशाल खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं, व्यापारियों, श्रमिकों और आम नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात खिचड़ी, पकौड़ी, चाय, पापड़ और गुड़ का प्रसाद हजारों लोगों में वितरित किया गया। इस आयोजन में जनपद के वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, मंडी समिति के अधिकारी और व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
👥 व्यापार संघ और गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता
कार्यक्रम में व्यापार संघ के प्रमुख पदाधिकारियों और सदस्यों में संजय मिश्रा, मनीष चौधरी, श्याम सिंह सैनी, रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, रोहित शर्मा, मनीष मेहता, नरेंद्र, रमेश सिंगल, संजीव गोयल, जगवीर जी, जितेंद्र कुच्छल, कृष्णचंद्र मुंदड़ा, विजय प्रताप, तरुण मित्तल, अचिंत मित्तल, दिनेश चौधरी, अनुज बंसल, राघव मिश्रा, अमित कुमार, बॉबी जैन, अनुज मोहन बंसल, चंद्रजीत राठी, विनीत कुमार, सुरेंद्र बंसल, रविंद्र कुमार, संदीप जैन, प्रशांत, निशांत शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
विशिष्ट अतिथियों में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, श्री भगवान आश्रम के चेयरमैन, साहिबा मीनाक्षी स्वरूप, गौरव स्वरूप, सांसद पुत्र निशांत मलिक, कृष्ण गोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, हरिओम शर्मा, विजय शुक्ला, बिट्टू सिखेड़ा, नवनीत गुप्ता, मनीष गर्ग, विनीत गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, संदीप शर्मा, हरीश गौतम, व्यापारी नेता अमित गर्ग, शलभ गुप्ता, सुभाष चौहान, मनोज पाटिल, पवन मित्तल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सहभागिता की।
🌞 मकर संक्रांति का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व
मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व माना जाता है, जो सूर्य देव के उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है। शास्त्रों में इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य और सेवा कार्यों को विशेष फलदायी बताया गया है।
यह पर्व देशभर में विभिन्न नामों से मनाया जाता है—पंजाब में लोहड़ी, दक्षिण भारत में पोंगल, उत्तर प्रदेश और बिहार में खिचड़ी, गुजरात में उत्तरायण और राजस्थान में संक्रांति। इस विविधता के बावजूद पर्व का मूल संदेश एक ही है—सकारात्मकता, नई शुरुआत और समाज में समरसता।
🤝 सौहार्द और एकता का संदेश
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में शिव चौक परिसर में लगभग दो कुंतल खिचड़ी ताहारी का वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे, जबकि अशोक कंसल (पूर्व विधायक), मीनाक्षी स्वरूप (नगर पालिका अध्यक्ष), गौरव स्वरूप विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारतीय त्योहारों की परंपराओं को नई ऊर्जा देने के प्रयास समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
💫 नगरवासियों के लिए शुभकामनाओं का संदेश
नवीन मंडी व्यापार संघ और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नगरवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यापारियों, श्रद्धालुओं और पत्रकारों के सहयोग की सराहना की गई।
मुजफ्फरनगर मकर संक्रांति का यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सेवा और भाईचारे का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा। खिचड़ी प्रसाद के हर कटोरे में केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि प्रेम, सहयोग और मानवीय संवेदना की मिठास भी घुली हुई थी, जिसने पूरे नगर को एक सूत्र में बांध दिया।
