मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जहां आम जनमानस एवं स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक। जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह के निर्देशन में तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी अजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र के शिव चौक पर वाहन धीमें चलाएं, स्वयं भी बचें औरों को भी बचाएं थीम के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डा. राजीव कुमार, बाल कल्याण समीति एवं यातायात उ.नि. महेश कुमार मय टीम एवं स्वयंसेवी सुश्री अनिता द्वारा आम जनमानस एवं स्कूल छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सभी से अपील की गई कि नाबालिग वाहन न चलाएं, वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें
वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें, सड़क पर वाहन खड़ा न करें, चार पहिया वाहनों में काली फिल्म न लगाएं तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्यक करें, अधिक तीव्र गति से वाहन न चलाएं। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।