मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना रामराज पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण करने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, ०२ अभियुक्तगण गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने अवैध शास्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये। जनपद में अवैध शस्त्रों की बरामदगी एवं शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री महेश चन्द्र गौतम व प्रभारी निरीक्षक थाना रामराज श्रीमती सीता सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस द्वारा गंगा बैराज के पास पुस्ता वाले कच्चे रास्ते पर वन विभाग के जंगल से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ०२ शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तगण के कब्जे से भारी मात्रा में बनेध्अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। २४ जनवरी को थाना रामराज पुलिस को मुखबिर खास के माध्यम से सूचना मिली कि गंगा बैराज के पास पुस्ता वाले कच्चे रास्ते पर वन विभाग के जंगल में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित है।
इस सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना रामराज पर पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान की घेराबन्दी कर सघनता पूर्वक चेकिंग अभियान चलाते हुए वन विभाग के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए मौके से ०२ शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में बनेध्अधबने अवैध शस्त्र बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त गण जावेद पुत्र दाउद निवासी ग्राम नंगला लियावली थाना रतनपुरी, आलिम पुत्र मुरसलीन निवासी ग्राम जई थाना भावनपुर जनपद मेरठ।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वे रिस्ते में जीजा-साले है तथा गंगा बैराज के किनारे वन विभाग के जंगल में सुनसान क्षेत्र व आवागमन की सुगम सुविधा को देखकर अवैध शास्त्र निर्माण कार्य करते थे। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ जाती है जिसके लिये हम अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करते थे तथा निर्मित शस्त्रों को बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करते थे ।
अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ मसकट डबल बैरल १२ बोर, ०५ अदद तमंचे ३१५ बोर, ०५ अदद तंमचा बाँडी अधबनी, ०३ अदद नाल १२ बोर , ०३ नाल ३१५ बोर, ०१ नाल ०.२२, ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर व ०१ खोखा कारतूस १२ बोर०७ अदद स्प्रिंग छोटे बडे, ०३ छेनी व ०१ सुम्मी, ०६ बिट, ०४ रेती, ०२ आरी, ०७ आरी के ब्लैड, ०४ पीस रेगमाल, एक इमरजेंसी लाईट, ०५ टुकडे लकडी के, ०१ हथौडा, ०१ ड्रील मशीन, ०१ ड्रील मशीन स्टैण्ड, ०१ प्लास, ०१ तिकोरा रेती, १५ फायरिंग पिन, ०४ हैमर ग्रुज काटने के लिए,१३ हैमर,१० ट्रेगर, ०१ लेमर का हैन्डल, ०९ मोहर तमंचों पर नम्बर लिखने के लिए, ०३ सरिया ०६ इंच ०३ सूत की ट्रेगर बनाने के लिए, ०३ नाल के गुल्ले १२ बोर, ०१ बट की मुठ लोहे की, ०१ ट्रिगर गार्ड, ३ लैमर ३२ बोर, ०१ शिकन्जा नाल मे ग्रुज काटने के लिये, ०१ क्लच वायर, ०१ चोरसी, २० अदद चाप, ०२ पैमाने बट नापने के, ०१ ऐंगल लोहे की, ०१ गाटर लोहे का ०६ ईंच, एक दाव लकडी काटने के लिए, ०१ ईमर्जेन्सी लाईट, ०१ गैस स्टोव लोहा गर्म करने के लिये, ०३ प्लास्टिक के कट्टे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में व०उ०नि० शैलेन्द्र कुमार सोलंकी, उ०नि० मोहित कुमार, है०का० नवीन कुमार, अमित कुमार, का० सुल्तान सिंह, प्रशान्त कुमार, ऐशवीर सिंह थाना रामराज शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के शातिर किस्म के अपराधी हैं, अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
