जानसठ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar ) तहसीलदार जानसठ व नायब तहसीलदार मीरापुर द्वारा बढती शीत लहर के दृष्टिगत नगर पंचायत मीरापुर में स्थित कान्हा गौशाला, रैन बसेरे व अलाव का निरीक्षण कर निराश्रित एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के नेतृत्व में बढती शीत लहर में कोई भी जनहानि न होग् इसके लिए गत रात्रि को तहसीलदार जानसठ श्री राधेश्याम गोंड व नायब तहसीलदार मीरापुर श्री अजय सिंह द्वारा जनपद के नगर पंचायत मीरापुर में स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया व निराश्रित एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा रैन बसेरे के आसपास फुट पाथ पर सो रहे बेसहारा व राहगीरो को शीतलहर में आश्रय स्थल/शैल्टर होम में आश्रय के संबंध मे अवगत कराते हुए उन्हे शैल्टर होम में आश्रय लेने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें शैल्टर होम में मौजूद लोगो से समस्त व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन बिस्तर की चादर बदली जानी चाहिए 

आश्रय स्थल में रंग रोगन व शौचालय सुचारु रूप से संचालन के साथ ही प्रतिदिन इसकी साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित हों। इसी के साथ आश्रय स्थल मे विद्युत की भी किसी प्रकार की समस्या न हो। इसी क्रम में उनके द्वारा नगर पंचायत मीरापुर में स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया।

जिसमें उनके द्वारा गौशाला में गौवंशो हेतु की गयी व्यवस्थाओ को परखा गया और सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि गौवंशो हेतु सर्दी से बचाव हेतु उचित व्यवस्था सुचारू रूप से सदृड की जाये। व उनके लिए चाराग् भूसा व स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था नियमित रूप से की जाये।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *