मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)दिनदहाड़े शातिर चोर लुटेरे बदमाश और पुलिस के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान में लगी थी ।यहां बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर झोंक राजवाहे के रास्ते मौके से भगाने लगा।
जहां पीछा करने पर जब पुलिस ने भाग रहे बदमाश को फिर से रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी भाग रहे बदमाश पर फायर झोंक दिया जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसे घेरा बन्दी कर पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है । दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना नई मंडी कोतवाली अंतर्गत भोपा रोड स्थित चांदपुर की पुलिया का है जहां दोपहर में पुलिस संदिग्ध वाहन व् व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान में लगी थी
बताया जा रहा है कि तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिस पर बाइक सवार ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर झोंक मोके से भागने का प्रयास किया। उधर पुलिस ने बदमाश देखे जाने की सूचना आलाधिकारियों को देते हुए मौके से भाग रहे बदमाश का पीछा किया जहां बदमाश राजवाहे की पटरी से भागने लगा तो वहीं पुलिस ने फिर से बदमाश को रुकने के लिए ललकारा
मगर बदमाश ने रुकने के बजाय पुनः पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए मोके से भाग रहे बदमाश पर फायर झोंक दिए जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी और वह लड़खड़ाते हुए बाइक सहित खाई में जा गिरा पुलिस ने किसी तरह चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए बदमाश को दबोच लिया और उसके कब्जे से अवैध असलाह भी छीन लिया
मौके पर पहुंची सीओ नई मंडी रूपाली राव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया बदमाश दानिश पुत्र रहीस अहमद निवासी कोतवाली देहात शेखयान मोहल्ला थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर का निवासी है जिस पर मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जनपदों एवं राज्यों में २० से ज्यादा मामले दर्ज है तथा मुजफ्फरनगर में ही कई मामलों में वह वांछित था
जिस पर २५००० का इनाम भी घोषित था। उन्होंने बताया कि नहीं मंडी कोतवाली पुलिस यहां भोपा रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी जिस पर यह बदमाश पुलिस टीम पर फायर जोक मौके से भगाने के प्रयास में था फिलहाल पकड़े गए बदमाश को कब्जे में लेकर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तो वही उसके अन्य मामलों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
मोके पर सीओ नई मण्डी रूपाली राव, थाना प्रभारी नई मंडी बबलू कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी गुड़ मण्डी संजय कुमार मय हमराही गण,चौकी प्रभारी गांधी नगर जितेंद्र कुमार मय हमराही गण सहित थाना नई मंडी टीम जिसमे हेड कांस्टेबल सुशील कुमार,इरफान,का० कुलदीप,हिमांशु,आदि पुलिस कर्मी मोजूद रहे। थाना नई मण्डी क्षेत्र के चांदपुर पुलिया पर हुई मुठभेड़।