मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा सामान्य निर्वाचन  २०२४ को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराने हेतु आज जिला पंचायत सभागार में १९ अप्रैल-२०२४ को होने वाले मतदान हेतु मा० सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा एवं सामान्य प्रेक्षक राहुल जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के द्वारा समस्त माईक्रो आब्जर्वर को  प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रथम पारी प्रातः १० बजे से ११ः३० बजे तक जिसमें विधान सभा बुढाना, पुरकाजी एवं चरथावल से १५३ माइक्रो आब्जर्वर ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया तथा द्वितीय पाली १२ः०० बजे से १ः३० बजे विधान सभा खतौली, मीरापुर एवं सदर के कुल १५८ माइक्रो आब्जर्वर ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।  प्रशिक्षण के दौरान माननीय प्रेक्षको द्वारा प्रशिक्षण में सभी माइक्रो आब्जर्वरो को प्रशिक्षित किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। उन्होने कहा कि निर्धारित मत दान केन्द्र पर समय से पहुचने हेतु पोलिंग पार्टी के साथ ही प्रस्थान करे।

आवंटित मतदेय स्थल पर ही रात्रि विश्राम करे। उन्होने कहा कि मतदान दिवस पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करे एवं मतदान की प्रक्रिया में वांछित सहयोग प्रदान करे। चौक लिस्ट  एनेकचर ३१ पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगे एवं निर्धारित काउन्टर पर चौक लिस्ट जमा करेगे। उन्होने कहा कि मतदान के दिन सभी माइक्रो आब्जर्वर क्रिया-प्रतिक्रियाओ पर कडी नजर रखे।

उन्होने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर अपने-अपने केन्द्रो पर पहुचकर वहा का निरीक्षण कर लें। उन्होने कहा कि सभी को पूर्ण कर्तव्य निष्ठा एवं लगन के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-२०२४ को निर्वघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है। 

प्रशिक्षण के अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिकध् मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि०ध्रा० गजेन्द्र कुमार,  सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें