मुख्य वक्ता श्री सौरभ शर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय बाजार ने निवेशकों और ट्रेडर्स की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है. बहुत से लोग शेयर बाजार में निवेश के लिए जागरुक हो रहे हैं और लंबी और छोटी अवधि के लाभ के लिए इक्विटी खरीद रहे हैं. नए निवेशकों को उनकी संपत्ति बढ़ाने में मदद करने के लिए, ग्लोबल निवेश की बारीकियों को समझाने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया
महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के सेमिनार के द्वारा विद्यार्थीयों का सार्वंगिण विकास करने में सहायता मिलती है इस सेमिनार को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थीयों को इक्विटी बाजार के ग्लोबल ट्रेंड को समझांना है ताकि विद्यार्थीयो को इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के संबंध में जानकारी दी जा सकें ।
अंत में सेमिनार को सफल बनाने के लिए विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल मुख्य वक्ता व सभी शिक्षको का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय से डा० नवेद अख्तर, डा० जगमोहन सिंह जादोन, प्रशान्त, डा०. रिंकु एस० गोयल, श्रीमति मानसी आरोस, श्रीमति प्राची चौधरी, प्रशान्त शर्मा, डा० सुरेश चन्द शुक्ला, डा० अजय महेश्वरी, डा० अतुल वर्मा, अमन वर्मा, आशा व रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।