राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय श्री इंद्रेश कुमार जी के जन्मदिवस 18 फरवरी के उपलक्ष्य में सोमवार से बुधवार तक त्रिदिवसीय सेवा कार्य शृंखलाबद्ध रूप से भारत तिब्बत सहयोग मंच Muzaffarnagar इकाई द्वारा भव्य रूप से मनाया गया l
मोक्षदायिनी गौ माता की पूजा अर्चना एवं सेवा कर श्रीकृष्ण गौशाला पचेण्डा रोड़ पर सभी भारत तिब्बत सहयोग मंच मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं को संगठन के द्वारा आमंत्रित अतिथि एड. शिशुकांत गर्ग-गौ सेवक ने त्रिदिवसीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धूर्त चीन की विस्तारवादी नीति के धुर विरोधी, हमारे आराध्य देव भगवान शिव के निवास स्थान मानसरोवर की मुक्ति एवं निर्वासित तिब्बतियों के पुनरुत्थान के लिए प्रयासरत माननीय श्री इंद्रेश कुमार जी की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया की इस पुनीत एवं राष्ट्रधर्म की मुहीम में हमें तन मन धन से समर्पित होकर कार्य करना चाहिए जिससे हम संगठन के मुख्य उद्देश्यों को प्राप्त कर सकें l
Muzaffarnagar कार्यक्रम में गौशाला के सभी आगंतुकों, गौ सेवको, विजय वर्मा- जिलाध्यक्ष, विष्णु स्वरूप अग्रवाल-जिला महामंत्री, अंकित उत्पल- जिलाध्यक्ष (युवा),कपिल पाल, सुनील, राजू आदि का विशेष सहयोग रहा lहर हर महादेव की जय घोष के साथ त्रिदिवसीय सेवा कार्य संपन्न हुआ l
