मीरापुर विधायक को दो वर्षों में जब जब सदन में अपने क्षेत्र की बात को रखने का मौका मिला तब तब मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण की आवाज को जोरदार तरीके से मुखर होकर सदन में उठाया और बीते दिन भी बजट सत्र के दौरान राज्यपाल जी के अभिभाषण के पश्चात चर्चा के दौरान फिर से मिल के विस्तारीकरण की आवाज उठाई जिसके पश्चात सरकार ने इस मांग को मानते हुए मिल के अपग्रेडेशन के लिये ६५ करोड़ रुपये देने की घोषणा की है
जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और क्षेत्रीय लोगो ने अपने विधायक चन्दन चौहान का धन्यवाद देते हुए कहा है कि हमने ऐसे जनप्रतिनिधि को चुना है जो हमारी आवाज सड़क से लेकर सदन तक उठाने का काम करते है!
इस सफल प्रयास पर मीरापुर विधायक चन्दन चौहान ने कहा कि है ये सब क्षेत्र की सम्मानित जनता के आशीर्वाद से सम्भव हो पाया है और इसके लिये प्रदेश सरकार का भी धन्यवाद किया है आपको बता दे कि इस मिल की स्थापना प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री मीरापुर से विधायक चन्दन चौहान के दादा स्वर्गीय बाबू नारायण सिंह के अथक प्रयासों से सम्भव हो पाई थी!
