मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अयोध्या में आज हो रही श्रीरामलला की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की धूम शहर मे भी जनपद मे भी देखने को मिली। आज इस शुभ अवसर पर पूरा शहर राममय हो गया। हर और बस राम ही राम। मन मे राम, सब मे राम की छठा से कोई अछूता नही रहा। देश-प्रदेश के साथ-साथ नगर मे भी विभिन्न मंदिरो मे पूजा-अर्चना एवं लगभग हर दस कदम पर भण्डारे लगे रहे।

सदियों का इंतजार खत्म हुआ आज कन्याकुमारी से क्षीरभवानी तक, कोटेश्वर से कामाख्या तक, जगन्नाथ से केदारनाथ तक एवं सोमनाथ से काशी विश्वनाथ तक व सम्मेद शिखर से श्रवणबेलगोला तक, बोधगया से सारनाथ तक अमृत्सर साहिब से पटना साहिब तक अंडमान से अजमेर तक इतना ही नही लक्षद्वीप से लेह तक….आज पूरा भारत राममय है। आज इस पावन अवसर पर जगह-जगह हवन-संकीर्तन भण्डारा एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ व शहर मे सैकडो स्थानो पर सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ, व्यापार मण्डल, धार्मिक संस्थाओ के अलावा कई श्रृद्धालुओ ने जगह जगह प्रसाद वितरित किया।

आज के इन आयोजनो से पूरा शहर धर्ममय हो गया। हर कोई राममय नजर आया। नई मन्डी बिन्दल बाजार, पीठ बाजार, वकील रोड, गांधी कालोने, शिव चौक, तुलस पार्क, बघरा तांगा स्टैण्ड, शामली रोड, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, लोहिया बाजार, अबुपुरा भारत माता चौक, सर्राफा बाजार पचदरा, महावीर चौक स्थित चौधरी चरणसिह मार्किट के बाहर डा.अखिल गोयल ने भण्डारे का आयोजन किया। इस दौरान भाजपा नेता निधिशराज गर्ग, भाजपा नेता अभिषेक चौधरी आदि मौजूद रहे। सभी स्थानो पर विभिन्न संस्थाओ एवं व्यापार मण्डल द्वारा धार्मिक कार्यक्रम तथा प्रसाद वितरण किया गया।

वहीं दूसरी और नई मन्डी एवं शहर मे कई स्थानो पर शोभायात्रा भी निकाली गई। दोपहर के वक्त नगर की हृदय स्थली शिवचौक पहुंचे केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी आदि की मौजूदगी मे शिव चौक व तुलसी पार्क पर प्रसाद वितरण किया गया। आज जगह जगह हुए इस धार्मिक कार्यक्रम मे श्रृद्धालु महिला पुरूषो सहित व्यापारी, कारोबारी, राजनैतिक दलो से जुडे लोगों सहित धार्मिक संस्था आदि समाज के हर वर्ग से जुडे लोगो ने पूरे उत्साह के साथ सेवाकार्य मे लगे रहे।

आज के इस आयोजन के दृष्टिगत शिवचौक, रेलवे स्टेशन, मंदिरो तथा बाजारों को रंगबिरंगी झालरो से एवं फूल मालाओ से बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया। वहीं जगह जगह भंडारों के साथ हवन पूजन कार्य मों का भी आयेजन किया गया। कई जगह बड़ी एलईडी स् ीन लगाकर अयो या का लाइव प्रसार भी देखा गया जहां लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। जिला परिषद मार्किट के व्यापारियों ने भी बडी स् ीन द्वारा लाइव प्रसारण देखा और प्रसाद का वितरण किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *