मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह एवं थानाध्यक्ष रतनपुरी अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में रतनपुरी पुलिस द्वारा २३ वर्षों से फरार एंव १०,००० रूपये के ईनामी अभियुक्त को सठेडी नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना रतनपुरी पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा १० हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।’

गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद पुत्र गजे सिंह ठाकुर निवासी माल माजरा थाना बिनौली जनपद बागपत । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम व०उ०नि० बालिस्टर त्यागी थाना रतनपुरी, का० रोबिन कुमार, संदीप कुमार, आकाश कुमार शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *