Love happened in Haridwar, boyfriend absconded after cheating Ukrainian girl

यूक्रेन की युवती एलिना।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरिद्वार घूमने के लिए आई यूक्रेन की युवती को एक युवक से प्यार हो गया। दोनों का प्यार कई महीने तक परवान चढ़ता रहा। आरोप है कि युवक उससे ठगी कर रफूचक्कर हो गया। युवक के बताए पते के आधार पर युवती स्कूटी से बरुकी गांव पहुंच गई, लेकिन युवक नहीं मिला। निराश युवती हरिद्वार लौट गई है।

खुद को यूक्रेन निवासी बता रही एलिना कई महीने पहले हरिद्वार घूमने के लिए आई थी। इसी दौरान उसकी हरिद्वार में दुकान चला रहे युवक से मुलाकात हो गई। दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। आरोप है कि कुछ दिन बाद युवती की उसकी आईडी और अन्य सामान लेकर हरिद्वार से रफूचक्कर हो गया है। उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। युवती पिछले कई दिनों से उसकी तलाश में इधर-उधर घूम रही है।

यह भी पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष:  ईमानदारी की मिसाल थे चौधरी चरण सिंह, निधन के समय खाते में थे मात्र 470 रुपये



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *