मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अनियंत्रित टाटा मैजिक ने गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में टक्कर मारी। हादसे में तीनों भाई भी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली से श्रद्धालुओं की बस हरिद्वार जा रही थी। छपार टोल से आगे गौशाला के पास बस का टायर में पंचर हो गया था।

दिल्ली-दून हाईवे पर बरला -छपार के बीच अनियंत्रित टाटा मैजिक की चपेट में आने से दिल्ली निवासी अर्जुन (१८), अभिषेक (२०) और रोहित (२५) की मौत हो गई। तीनों गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे। बस का टायर पंचर हो जाने के कारण हाईवे किनारे खड़े होकर गन्ने का रस पीने लगे, इस दौरान टाटा मैजिक ने तीनों को कुचल दिया। दिल्ली से श्रद्धालुओं की बस हरिद्वार जा रही थी।

छपार टोल से आगे गौशाला के पास बस का टायर में पंचर हो गया। बस चालक पहिया बदलने लगा, इस दौरान बस में सवार आशा पल्ली रोड हमदर्द चैक दिल्ली निवासी सगे भाई अर्जुन व अभिषेक पुत्र सुनील कोटिया और इनके चाचा संजू कोटिया का बेटा रोहित हाईवे किनारे गन्ने का रस पीने लगे। कुछ देर बाद ही अनियंत्रित टाटा मैजिक ने गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में टक्कर मारी।

टक्कर इतनी तीव्र थी कि मशीन और ठिया पलट गये तथा इस हादसे में तीनों भाई भी चपेट में आ गए और टाटा मैजिक भी पलट गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस तीनों घायलों को उपचार के लिए गंभीर अवस्था में पुरकाजी सीएचसी पर ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस सवार दूसरे लोगों में भी गम का माहौल बन गया।

बस सवार मृतक युवकों के परिचितों ने उनके परिजनों को सूचित किया। परिजनों में भी कोहराम मच गया था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया था, परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। मैजिक चालक फरार हो गया, जबकि वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले रखा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *