मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात तिवारी व आबकारी निरीक्षक विजेंद्र यादव व आबकारी निरीक्षक महेश लाल ने आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया हुआ हैं

इस सख्त अभियान चलाते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि किसी भी सूरत में अवैध शराब या गलत तरीके से भट्टी बनाकर शराब बनाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा इसी के तहत आबकारी विभाग अपनी जबरदस्त तेजतर्रार कार्य प्रणाली के तहत काम कर रहा है जिसका परिणाम यह है कि इस तरह के अवैध शराब के कारोबार पर लगभग पूरी तरह आगोश लगा हुआ है

आबकारी विभाग की शक्ति को देखकर प्रतीत होता है कि भविष्य में भी शराब माफिया इस प्रकार के कोई भी नाजायज कदम उठाने से पहले सौ बार सोचेंगे आज भी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और यह संदेश दिया कि किसी को भी गलत काम करने पर बख्शा नहीं जाएगा।

आज भी आबकारी विभाग की टीम ने आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए , उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित जनपद मुजफ्फरनगर के अवैध मदिरा के दृष्टिकोण से संदिग्ध ग्रामों दादूपुर एवं कल्लनपुर के संदिग्ध घरों एवं स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की।आबकारी टीम द्वारा संदिग्ध स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही एवं क्षेतान्तर्गत आने वाली सामान्य जनता को अवैध मदिरा के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें