मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर विज्ञान संकाय द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ष्वृक्षारोपणष् का आयोजन किया गया ।

वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में प्राचार्य डा० सचिन गोयल, विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला व प्रवक्ता मोनिका पंवार ने छात्रों के साथ मिलकर कई प्रजातियों के वृक्ष तुलसी, नीम, अमरूद, आम, आदि अनेक पौधो का रोपण किया । वृक्षारोपण में छात्रों में तनिष, लविश, मनप्रीत, आर्यन, मौ० साद, शाहबुद्दीन, ज्योति, सलोनी, खुशी, प्रियांशी, पियुष, आकाश, विदूषी, गरिमा, एकता, अग्रता, रिया, राधिका, जिया व वंशिका रहें। प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही मानव जीवन का आधार है व पर्यावरण रहित जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती हैं

विश्वपर्यावरण दिवस लोगो को जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, जैव विविधता हानि और अन्य कई पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में जागरूक करने का एक खास अवसर हैं। पर्यावरण में हमारे आस-पास के पेड-पौधे, पशु-पक्षी, वायु, जल आदि सभी सम्मिलित होते हैं ।

जिसकी रक्षा एवं स्वच्छता का ध्यान रखना प्रत्येक मानव का प्रथम कर्त्तव्य होना चाहिए । तत्पश्चात विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी शिक्षकों व छात्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पर्यावरणीय संसाधन अमूल्य व सीमित है

अतः हमें इसकी रक्षा व संरक्षण करना अति आवश्यक हैं क्योंकि यह जीवन समर्थक आजीविका व समाज कल्याण के लिए अति महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा० सौरभ जैन, डा० ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, डा० महेन्द्र सिंह, डा० नीरज कुमार, डा० बुशरा अकिल, ओमकार सिंह, मोनिका पंवार, रजत धारीवाल, शेखर सिंह, वंशिका गुप्ता, सोनाली, शिखा पाल, राखी धीमान, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, अनमोल, दीपक व मुसन्निफ आदि का सहयोग रहा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *