मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलज में कार सेवक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर के वक्त जानसठ रोड स्थित ला.जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज में कार सेवक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे शुक्रताल से पहुंचे महादेव आश्रम महाराज एवं मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलवित कर शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन कारसेवक वरिष्ठ भाजप नेता महेन्द्र आचार्य,पूर्व पालिकाध्यक्ष डा.सुभाष चन्द शर्मा,कुंवर आलोक स्वरूप, सतीश गोयल टिहरी, नीशा शर्मा,र् भाजपा नेता राजीव गर्ग, श्याम सुन्दर तायल, राजेन्द्र गर्ग, ललित माहेश्वरी, अरूण खण्डेलवाल, रमा शर्मा, दीपा कौशिक, जितेन्द्र कुच्छल, रमेश सांई, कुंज बिहारी अग्रवाल,लाला अष्टमी चन्द के बेटे गंगाशरण, श्यामू दादा,संजय गर्ग आदि आदि 55 कार सेवकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर आरएएस नेता अरूण खण्डेलवाल ने श्रीराम जन्मभूमि के विषय मे किए गए संघर्षो पर सविस्तार जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान मंच शुक्रताल से पधारे महादेव आश्रम, रामकुमार डूंगर विहिप प्रान्तीय महामंत्री, आरएसएस नेता रामशंकर विभाग प्रचारक, ललित माहहेश्वरी प्रान्त उप गोरक्षा समिति, विहिप जिला मंत्री अनूप कुमार, समाजसेवी देवेन्द्र गर्ग आि द मंचासीन रहे।